– जननी बाल सुरक्षा के तहत नहीं दी जा रही राशि- कहा जा रहा, एकाउंट में पैसा आयेगा तब बंटेगा चेक- बंध्याकरण कराने वाली महिलाएं भी हो रही लाभ से वंचितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले में जननी बाल सुरक्षा के तहत मातृत्व लाभ की राशि देने की योजना फेल हो चुकी है. राशि के अभाव में 635 महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया था कि हॉस्पिटल से छुट्टी के साथ ही महिलाओं को मातृत्व लाभ या बंध्याकरण का चेक दिया जाये, लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं हो सका. जिले में फरवरी से ही मातृत्व लाभ की राशि नहीं दी गयी. सदर अस्पताल से रोज दर्जनों महिलाएं बिना चेक लिए वापस हो रही है. शहरी को 1000, ग्रामीणों को 1400जननी बाल सुरक्षा के तहत डिलेवरी के बाद शहरी क्षेत्र की महिलाओं को एक हजार व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 दिया जाता है. महिलाएं यदि इसके बाद बंध्याकरण करा लेती हैं तो उन्हें 2200 की राशि अलग से दी जाती है. जिले में प्रति महीने मातृत्व लाभ के 400 से 500 व बंध्याकरण के 600 से 700 महिलाओं को निबंधित किया जाता है. लाभ की राशि नहीं होने के कारण योजना शिथिल पड़ रही है. राशि नहीं होने के कारण आशा ने भी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाना कम कर दिया है. सरकार से इस मद में राशि की मांग की गयी है. राशि आते ही महिलाओं के बीच चेक वितरण किया जायेगा. जितने भी बैकलॉग होंगे, उसे यथा शीघ्र निपटा लिया जायेगा.डॉ ज्ञान भूषण, सिविल सर्जन
BREAKING NEWS
Advertisement
635 महिलाओं को नहीं मिली मातृत्व लाभ की राशि
– जननी बाल सुरक्षा के तहत नहीं दी जा रही राशि- कहा जा रहा, एकाउंट में पैसा आयेगा तब बंटेगा चेक- बंध्याकरण कराने वाली महिलाएं भी हो रही लाभ से वंचितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जिले में जननी बाल सुरक्षा के तहत मातृत्व लाभ की राशि देने की योजना फेल हो चुकी है. राशि के अभाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement