28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यात्म जीवन का सार है : प्रोवीसी

फोटो :: माधव – ‘मेनिफेस्ट दि लाइफ यू लव’ का हुआ लोकार्पण मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने कहा है कि अध्यात्म जीवन का सार है. यह समान रूप से सबको जीने की सीख देता है. पॉल्मी आर मुखर्जी की सद्य: प्रकाशित रचना ‘मेनिफेस्ट दि लाइफ यू लव’ में अध्यात्मिक तथ्यों […]

फोटो :: माधव – ‘मेनिफेस्ट दि लाइफ यू लव’ का हुआ लोकार्पण मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने कहा है कि अध्यात्म जीवन का सार है. यह समान रूप से सबको जीने की सीख देता है. पॉल्मी आर मुखर्जी की सद्य: प्रकाशित रचना ‘मेनिफेस्ट दि लाइफ यू लव’ में अध्यात्मिक तथ्यों को सरल तरीके से उजागर किया गया है जिसके अध्ययन से आज के भागमभाग भरे दौर में जीवन में बदलाव लाया जा सकता है. वह शहर के एक होटल में ‘मेनिफेस्ट दि लाइफ यू लव’ पुस्तक के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थीं. मौके पर बीआरए बिहार विवि के प्रोक्टर डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने अध्यात्म के जरिये जीवन में कैसे बदलाव लाया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला. वहीं पुस्तक के रचनाकार पॉल्मी आर मुखर्जी ने किताब के बारे में कहा कि गीता में तीन सार का उल्लेख आया है. इसमें एक मन का सार है. दूसरा कर्म का और तीसरा अपने अंदर के कृष्ण को जागृत करने का सार. इन तीनों सार पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है. जीवन की जो अपेक्षाएं हैं, जो स्वप्न है, उसे वास्तविकता में कैसे उतारा जा सकता है, इसे भी बताया गया है. मन और कर्म के संयोग से जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है. मौके पर नरेंद्र शर्मा, संदीप चटर्जी, राकेश, भास्कर मुखर्जी, पंकज, नीरज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें