मुजफ्फरपुर: विधायक अन्नू शुक्ला व पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की पुत्री की शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिरकत करने की संभावना है. शादी 11 मई को है. सीएम के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी हैं.
समारोह स्थल एलएस कॉलेज के आसपास की सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश विभागीय अभियंता को दिया गया है. इसमें कलमबाग चौक से छाता चौक के जजर्र सड़क भी शामिल है. विश्वविद्यालय के पीछे के जजर्र सड़कों की मरम्मत कम समय में होना मुश्किल दिख रहा है.
विभागीय अभियंता व अधिकारी को यह भी चिंता सता रही है की कही सीएम विश्वविद्यालय के पीछे के सड़कों से नहीं गुजरे. हैली पैड स्थल के लिए पताही हवाई अड्डा के साथ साथ नेहरू स्टेडियम व खुदीराम बोस खेल मैदान की संभावना को देखते हुए इस से जुड़े सभी सड़कों के मरम्मत के आदेश् दिये जा चुके है. सीएम के आने को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.