31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देह व्यापार से इनकार पर पति बना जान का दुश्मन

मुजफ्फरपुर: एक विवाहिता के पति व ससुराल वालों ने पहले उससे शराब बेचने के लिये दबाव बनाया, फिर बाद में उसे देह व्यापार करने को विवश किया. लेकिन उस महिला ने अपने पति मो मुख्तार, सास, ससुर व परिवार के अन्य सदस्यों के इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया. सात फेरे लेकर जीने […]

मुजफ्फरपुर: एक विवाहिता के पति व ससुराल वालों ने पहले उससे शराब बेचने के लिये दबाव बनाया, फिर बाद में उसे देह व्यापार करने को विवश किया. लेकिन उस महिला ने अपने पति मो मुख्तार, सास, ससुर व परिवार के अन्य सदस्यों के इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया. सात फेरे लेकर जीने मरने की कसम खाने वाले उसके पति व ससुराल वाले अब उसकी जान के दुश्मन बन गये हैं.

पति व उसके परिवार वालों ने लाचार विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया. किसी तरह वह बाल बच गयी. अब वह पति व ससुराल वालों से जान बचाने के लिये दर-दर भटक रही है. पीड़िता के भाई मो जाबेद व मां ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके पति व परिवार के लोग देह व्यापर के लिए दबाव डालता है.

यह मामला मंगलवार को उस समय प्रकाश में आया जब पीड़िता महिला थाना पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. यह आपबीती कांटी थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर रहीम मोहल्ला निवासी विवाहिता शबनम (काल्पनिक नाम) की है. शबनम ने मंगलवार को महिला चेतना मंच की अध्यक्ष रेखा झा से गुहार लगायी.

रेखा झा के साथ महिला थाना पहुंची शबनम ने लिखित शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2001 में हुई. इस बीच उसने तीन पुत्री व एक पुत्र को जन्म दिया. उसने बताया कि उसके पति व ससुर मुंबई में शराब व देह व्यापार का धंधा करते हैं. जब वह मुंबई गयी तो पति व ससुर ने शराब बेचने के लिये दबाव बनाया. उसके बाद देह व्यापार करने के लिए मजबूर करने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. छह अप्रैल की रात जब वह अपने ससुराल गयी तो उसके सास ससुर व देवर ने मिल कर मारपीट की. साथ ही जिंदा जलाने के लिए शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगाने की कशिश की. उसके चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग जुटे तब उसकी जान बची.

चचेरी बहन को भी धकेला धंधे में शबनम ने मुंबई में महिलाओं के लिए काम कर रही नेहा नाम की संस्था से भी गुहार लगायी. महिला थाना में दिये आवेदन में शबनम ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसकी 14 वर्षीय चचेरी बहन को मुंबई ले गया. वहां उससे शराब बेचने के लिये मजबूर किया गया. बाद में उससे देह व्यपार का धंधा करवाना शुरू कर दिया गया. उसने कहा है कि उसके ससुराल के सभी लोग देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं.

महिला चेतना मंच करेगी आंदोलन
शबनम के साथ थाने पहुंची महिला चेतना मंच की अध्यक्षा रेखा झा ने कहा कि एक पति अपनी ही पत्नी को देह व्यापार धंधा करने को विवश करे और उस पर कार्रवाई न हो, इससे समाज में और बुराइयां बढ़ेंगी. ऐसे लोगों को सजा दिलाने के लिए महिला चेतना मंच आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जिस 14 साल की लड़की को इस धंधा में लगाया गया है उसे बाल सुधार गृह में भेजने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस धंधा में उस लड़की की सौतेली मां ने ही धकेल दिया है. इसलिए उसे भी सजा मिलनी चाहिए.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वैसे महिला कोर्ट में भी केस कर चुकी है. कांटी थाने में आवेदन दे चुकी है. फिर भी जांच कर उचित कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें