मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जकारिया कॉलोनी में शनिवार की रात चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन अपराधकर्मियों ने शैफुल होदा व उसकी बहन को बंधक बना लिया. घर से पच्चीस हजार रुपये, चेन व मोबाइल लेकर फरार हो गये. रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर प्राथमिकी […]
मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जकारिया कॉलोनी में शनिवार की रात चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन अपराधकर्मियों ने शैफुल होदा व उसकी बहन को बंधक बना लिया. घर से पच्चीस हजार रुपये, चेन व मोबाइल लेकर फरार हो गये. रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, शैफुल होदा (17) अपनी बहन के साथ जकारिया कॉलोनी में बहनोई के मकान में रहता है.
शनिवार की रात रोशनदान से उसके घर में चोर घुस गया. घर के अंदर दाखिल होने के बाद कमरे का दरवाजा खोल कर चोर ने अपने दो साथियों को बुला लिया. तीनों ने ने मिल कर रात दो बजे के आसपास भाई -बहन को चाकू के बल पर बंधक बना लिया. शैफुल के मुंह पर टेप चिपका कर दोनों को रस्सी से बांध दिया. बहन को डरा कर गले से सोने की चेन उतरवा ली. भागने के समय दोनों को घर के अंदर बंद कर बाहर से दरवाजा लॉक कर फरार हो गये. रविवार की सुबह खिड़की से आसपास के लोगों को शोर मचा कर बुलाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची.
शैफुल ने बताया कि वह छात्र है .एडमिशन के लिए 25 हजार रुपये की व्यवस्था की थी. दोनों ने पुलिस को अपराधियों का हुलिया बताया है, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है.