फोटो::::::::::::::::मनियारी. थाना क्षेत्र के महंत मनियारी में रविवार को हम की ओर से पटना में सोमवार को आयोजित गरीब स्वाभीमान रैली की सफलता को ले रविवार को मुखिया पति प्रमोद कुमार शर्मा के आवास पर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुजीत कुमार शर्मा ने की. बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी को ले विचार विमर्श किया गया. श्री शर्मा ने बताया कि रैली में कुढ़नी की अलग पहचान होगी. रैली के लिए 40 बस व एक सौ बाइक की व्यवस्था की गयी है. मौके पर विजय कुमार सिंह, बसंत मांझी, रंजीत सहनी, रमेश मांझी, धीरज भगत आदि मौजूद थे. कलश यात्रा के साथ शिवशक्ति महायज्ञ आरंभफोटो::::::::::::::मनियारी. थाना क्षेत्र के कल्यणपुर स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को प्रतिष्ठात्मक शिवशक्ति महायज्ञ कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ. बक्सर से आये आचार्य आकाशाचार्य व स्थानीय अचार्य बमभोला तिवारी के नेतृत्व में 501 कन्याओं ने सोनबरसा डीह स्थित कदाने नदी से जल बोझ कर यज्ञ स्थल पहुंची. जहां एक सप्ताह तक चलने वाले यज्ञ का मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ हुआ. यज्ञ आयोजन समिति के सचिव चंदेश्वर सिंह ने बताया कि 22 का नव निर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ होना है. सदस्य पूर्व शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, लाल बाबू सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल तक चलने वाले यज्ञ में आयोध्या से आए प्रवचन कर्ता भोजपुरिया बाबा व पंडित गजानंद स्वामी संध्या में प्रवचन करेंगे. वहीं 22 अप्रैल को दरभंगा के कलाकर रामलीला प्रस्तुत करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुढ़नी में हम की रैल्ी को ले बैठक
फोटो::::::::::::::::मनियारी. थाना क्षेत्र के महंत मनियारी में रविवार को हम की ओर से पटना में सोमवार को आयोजित गरीब स्वाभीमान रैली की सफलता को ले रविवार को मुखिया पति प्रमोद कुमार शर्मा के आवास पर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुजीत कुमार शर्मा ने की. बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement