21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचलों में 250 कर्मचारियों की होगी बहाली : मंत्री

मुजफ्फरपुर: राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा के क्रम में महादलितों के बीच भूमि वितरण में शिथिलता बरतने पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. वहीं भूमि वितरण, अधिग्रहण, भू मापी आदि के कार्य में कंप्यूटराइजेशन के माध्यम से गति प्रदान करने व पारदर्शिता […]

मुजफ्फरपुर: राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा के क्रम में महादलितों के बीच भूमि वितरण में शिथिलता बरतने पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. वहीं भूमि वितरण, अधिग्रहण, भू मापी आदि के कार्य में कंप्यूटराइजेशन के माध्यम से गति प्रदान करने व पारदर्शिता लाने को कहा गया. समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव के साथ डीएम अनुपम कुमार, अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर व सभी सीओ उपस्थित थे.

अंचल में भरे जायेंगे रिक्त पद
अंचल में कर्मचारियों के 250 पद रिक्त होने की बात बताये जाने पर मंत्री ने कर्मचारी चयन पर्षद में रिक्तियों का ब्योरा भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही इसकी भरपाई कर दी जायेगी.

लंबित भूमि अधिग्रहण के कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि भू-धारियों को मुआवजा भुगतान के कार्य का जल्द निबटारा किया जाये. राजस्व मंत्री ने साफतौर पर कहा कि कार्य में लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई होगी. संपर्क पथ निर्माण, भूदान आंबेडकर दरवाजा, यात्री पड़ाव आदि योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये गये. प्रधान सचिव ने अंचलों के संचार एवं आवागमन की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की परेशानी होने पर कार्य प्रभावित होता है. इसलिए अंचलों को संचार से चुस्त दुरुस्त किया जाये. उन्होंने अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें