21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… ये सच है तो खत मेरा जला क्यों नहीं देते

– अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से कवि गोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्र ाद नारायण खन्ना व मंच संचालन चंद्र किशोर पराशर ने किया. इस मौके […]

– अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से कवि गोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्र ाद नारायण खन्ना व मंच संचालन चंद्र किशोर पराशर ने किया. इस मौके पर नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी की कविता जिनके पास खाने को कुछ नहीं वही मजबूर होते हैं, प्र ाद नारायण खन्ना के दोहे अब दुख भी सुख ही लगे, मन हो गया कबीर काफी सराहा गया. रामवृक्ष चकपुरी ने आजादी का एक प्रतीक, अधिकार नहीं महज, संचार का जरिया समझ भी काफी सराहा गया. महफूज अहमद आरिफ ने नफरत है तो तुम दिल से भुला क्यों नहीं देते, ये सच है तो खत मेरा जला क्यों नहीं देते सुना कर श्रोताओं की तालियां बटोरी. आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने इस दौर में इंसान कहां मिलता है कविता सुना कर लोगों की सराहना ली. इस मौके पर नंद कुमार मिश्र आदित्य, अंजनी कुमार पाठक, कृष्ण मोहन प्रसाद मोहन, अनिल कुमार, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी की रचनाएं भी सराही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें