19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर स्तर पर उपेक्षित है कैवर्त समाज

पटना में होनेवाला सम्मेलन स्थगित मधुबनी. आजादी के 67 वर्षों के बाद भी कैवर्त समाज की हालत आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक सांस्कृतिक, राजनैतिक सहित सभी क्षेत्रों में चिंताजनक है. बिहार में इस जाति की जनसंख्या 70 लाख है. पर इसे उचित राजनैतिक भागीदारी नहीं दी जा रही है. उक्त बातें अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के […]

पटना में होनेवाला सम्मेलन स्थगित मधुबनी. आजादी के 67 वर्षों के बाद भी कैवर्त समाज की हालत आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक सांस्कृतिक, राजनैतिक सहित सभी क्षेत्रों में चिंताजनक है. बिहार में इस जाति की जनसंख्या 70 लाख है. पर इसे उचित राजनैतिक भागीदारी नहीं दी जा रही है. उक्त बातें अखिल भारतीय कैवर्त कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री काशीनाथ भंडारी ने शुक्रवार को बैठक को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि राजनैतिक मामलों में इस जातियों की स्थति अनुसूचित जाति या जनजाति से भी सोचनीय है. कैवर्त समाज को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा. साथ ही 11 अप्रैल 2015 को घोघरडीहा प्रखंड के नौआवाखर मध्य विद्यालय तथा 12 अप्रैल 2015 को दरभंगा जिला क्षेत्र के बेनीपुर प्रखंड में होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. वहीं 12 अप्रैल 2015 को पटना में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किये जाने की जानकारी दिया गया. इस दौरान बैठक में डा. सुधीर चौधरी, जय प्रकाश चौधरी, देवकांत कामत, सुरेंद्र चौधरी, शशिनाथ चौधरी, पंकज चौधरी, राजाराम कामत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें