22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्क हुए निजी स्कूल, मेन गेट पर बढ़ाया पहरा

मुजफ्फरपुर: क्या बात है? आप यहां क्यों खड़े हैं? अभी तो छुट्टी होने में काफी देर है. आगे बढ़ जाइए. स्कूल के गेट के पास गाड़ी मत खड़ी कीजिए. चक्कर रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास चंद मिनट खड़े होने पर गेट के पास खड़े कर्मचारी ने एक साथ दस सवाल पूछ डाले. जब […]

मुजफ्फरपुर: क्या बात है? आप यहां क्यों खड़े हैं? अभी तो छुट्टी होने में काफी देर है. आगे बढ़ जाइए. स्कूल के गेट के पास गाड़ी मत खड़ी कीजिए. चक्कर रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास चंद मिनट खड़े होने पर गेट के पास खड़े कर्मचारी ने एक साथ दस सवाल पूछ डाले.

जब उससे कहा कि नामांकन के बारे में जानकारी लेनी है तो उसने झल्लाते हुए कहा, अभी आप यहां से चले जाइए. यह कह कर कर्मचारी ने स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया. प्रशासन की सख्ती व अभिभावकों के आंदोलन के बाद शहर के कई इलाकों में निजी स्कूलों के संचालक सतर्क हो गये हैं.

यदि कोई व्यक्ति निजी स्कूल के गेट पर पहुंच जाये तो प्रबंधन की ओर से उनके परिचय की काफी छानबीन की जा रही है. बुधवार को चक्कर मैदान रोड, छाता चौक, मझौलिया रोड, सर्किट हाउस रोड में अधिकांश निजी स्कूलों के मेन गेट के पास इक्का-दुक्का लोग नजर आये. सभी स्कूलों के मेन गेट बंद थे. अभिभावकों के हो-हल्ला के कारण स्कूल के बाहर पहरा बढ़ा दिया गया है. दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में बेधड़क किताब-कॉपी व ड्रेस की बिक्री हुई. कतार में लग कर छात्रों व अभिभावकों ने किताबें खरीदीं.

प्रोसिडिंग के बाद सुस्त पड़ा शिक्षा विभाग. निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल के लिए प्रोसिडिंग जारी करने के बाद शिक्षा विभाग सुस्त पड़ गया है. सख्ती के बाद भी शहर के निजी स्कूलों में किताब-कॉपी की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है. पिछले दो दिनों में कई स्कूलों में नामांकन सहित अन्य मामलों को लेकर अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन के बीच नोक-झोंक हुई थी. डीइओ ने बताया कि योजना तैयार की जा रही है. जल्द ही प्रत्येक क्षेत्र के निजी स्कूल का निरीक्षण किया जायेगा.
केवल अभिभावक ही जा सकते हैं स्कूल के अंदर
चक्कर रोड में एक अभिभावक ने बताया कि एक निजी स्कूल में उनका एक बच्चा दो सालों से पढ़ रहा है. दूसरे बच्चे के नामांकन के लिए पिछले काफी दिनों से दौड़ रहे हैं. नामांकन के सिलसिले में बुधवार को वे अपने मित्र के साथ एक स्कूल पहुंचे तो उनसे पहले गेट पर काफी पूछताछ की गयी. जब स्कूल के अंदर जाने लगे तो कहा गया कि जो अभिभावक हैं, वहीं जा सकते हैं. एक साथ दो आदमी के जाने पर रोक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें