19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

281 वोट से नवल,802 वोट से जीते सच्चिदानंद

16 घंटे से ज्यादा चली मतगणना के दौरान बनते-बिगड़ते रहे समीकरण, मुजफ्फरपुर क्लब के अध्यक्ष कुमुद सहाय चुनाव हारे मुजफ्फरपुर : नवल किशोर प्रसाद सिन्हा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो गये हैं. जबकि महासचिव पद का ताज सच्चिदानंद सिंह को मिला है. श्री सिंह के खाते में यह पद दूसरी […]

16 घंटे से ज्यादा चली मतगणना के दौरान बनते-बिगड़ते रहे समीकरण, मुजफ्फरपुर क्लब के अध्यक्ष कुमुद सहाय चुनाव हारे
मुजफ्फरपुर : नवल किशोर प्रसाद सिन्हा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो गये हैं. जबकि महासचिव पद का ताज सच्चिदानंद सिंह को मिला है.
श्री सिंह के खाते में यह पद दूसरी बार गया है. उपाध्यक्ष के तीन पदों पर सुनीता कुमारी, जय मंगल सिंह व जय प्रकाश सहाय ने कब्जा कर लिया है. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर महेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कब्जा कर लिया. जिला बार एसोसिएशन के वकालतखाना स्थित ब्लॉक नंबर एक में शुक्रवार की सुबह आठ बजे से 19 पदों के लिए मतगणना शुरू हुई. निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने 10.06 बजे रात्रि में इस चारों पद के चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा की. इसके बाद परिणाम के इंतजार में कोर्ट कैंपस में डटे लोग झूम उठे.
अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे. नव निर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा को 950 वोट पड़े. वहीं, बैद्यनाथ प्रसाद सिन्हा को 95 वोट, कुमोद सहाय को 669 वोट, महेंद्र प्रसाद सिंह को 476 वोट पड़े. इससे पूर्व शिवमोहन इस पद पर दो बार रह चुके हैं.
महासचिव पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में थे. सच्चिदानंद सिंह ने 1371 वोट लाकर अपने विरोधियों को मात दी. महासचिव पद के लिए श्री सिंह में वकीलों दूसरी बार भरोसा जताया है. इस पद के लिए कोई और प्रत्याशी इनके करीब भी नहीं रहे. दिग्विजय पांडेय को मात्र आठ वोट, प्रवीण कुमार को 569, राम कृष्ण ठाकुर को 202, शशि भूषण सिंह को 12 व श्री प्रकाश वर्मा को 61 वोट पड़े.
उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे. सुनीता कुमारी को 1152 वोट, जय मंगल प्रसाद को 972, जय प्रकाश सहाय को 709 वोट पड़े. जबकि अशेश्वर राय को 455, महेश पांडेय को 509, मुन्नी चौधरी को 462, राजेश कुमार को 222, त्रेता कुमार दुबे को 705 वोट पड़े. मतगणना सुबह आठ बजे भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. काफी जद्दोजहद के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव परिणाम सामने आया.
बार चुनाव में मतगणना के दौरान हंगामा
जिला बार एसोसिएशन के मतगणना में शुक्रवार को मात्र एक वोट को लेकर हंगामा हुआ. एक मतपत्र पर अंगूठे का निशान था. इसे निर्वाची पदाधिकारी ने इस मतपत्र को रद्द करने फैसला लिया. इस पर लोगों का आक्रोश भड़क गया. हालांकि बीच बचाव के बाद हंगामा शांत हो गया. मतगणना के बाद जीते उम्मीदवारों के समर्थक जश्न मनाने लगे.
मतगणना केंद्र के बाहर एक दूसरे को गुलाल लगाया. उम्मीदवारों को माला पहनाकर अभिवादन किया. महासचिव सच्चिदानंद सिंह अपने समर्थकों के काफिले के साथ व्यवहार न्यायालय से बाबा गरीबनाथ मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. इसके बाद फिर कोर्ट कैंपस स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंच गये. जहां देर रात तक जमे रहे. मतगणना केंद्र के भीतर आरओ प्रभात कुमार पूरे मतगणना की निगरानी कर रहे थे. बीच-बीच में अनधिकृत रू प से मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश कर रहे लोगों को बार-बार निकाला जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें