मुजफ्फरपुर: ग्रामीण कार्य विभाग, सीवान के अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार सिंह के 12 बैंक खाते सील कर दिये गये हैं. इसमें उनके परिजनों के भी खाते हैं. निगरानी विभाग की टीम ने शहर के छह सरकारी व गैर सरकारी बैंकों के खातों को फ्रीज किया है. इसके अलावा सीवान स्थित पीएनबी समेत अन्य बैंकों के भी कई खातों को भी फ्रीज किये जाने की सूचना है. बैंक खातों में डेढ़ करोड़ रुपये होने की बात बतायी जा रही है.
सबसे ज्यादा राशि मिठनपुरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में है. यहां इंजीनियर के पांच खाते है. एक बचत खाता इंजीनियर के नाम से है, जिसमें मात्र 166 रुपये है.
दूसरा खाता इंजीनियर की पत्नी चंद्रावती देवी के नाम से है, जिसमें सात हजार रुपये बचा है. इसके अलावा दो लोन व एक होटल चंद्रा पैलेस के नाम चालू खाता है. एक लोन एकाउंट में 1. 05 करोड़ व दूसरे लोन एकाउंट में पौने आठ लाख राशि है. होटल चंद्रा पैलेस के नाम से चालू खाते में मात्र 125 रुपये हैं. निगरानी ने पांचों खाता को फ्रीज करा दिया है. इसके अलावा माड़ीपुर स्थित सेंट्रल बैंक में दो, एक्सिस बैंक में दो, एचडीएफसी सरैयागंज में दो व इलाहाबाद बैंक में एक खाता को फ्रिज किया गया है, जिनमें करीब पचास लाख रुपये जमा है.
एसबीआइ के अलावा अन्य बैंकों में इंजीनियर का लॉकर होने की भी बात बतायी जा रही है. निगरानी ने सभी बैंकों को इंजीनियर व उनकी पत्नी व पुत्र आलोक कुमार के नाम होने वाले लॉकर को ऑपरेट करने पर रोक लगा दी है. इसके लिए सभी बैंकों को पत्र जारी किया गया है. अगर कोई बैंक लॉकर को ऑपरेट करता है तो बैंक मैनेजर को भी दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.