विरोध में सड़क जामसरैया. थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव मे दुर्गा पूजा का मेला देखकर टेंपो से लौट रहे लोग पर 11केवीए का तार टूट कर गिरा गया. इसके चपेट मे आने पर एक युवक का मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक की पहचान बायाडीह निवासी जीयालाल पासवान के पुत्र बालेन्द्र कुमार (22) के रुप मे हुई है. वही राजन कुमार, रुपक कुमार, तथा राहुल कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सभी मेला देखने मां थावे महारानी स्थान पीपरा गया था. जहां जागरण देखने के बाद शनिवार कीदेर रात टेंपो से अपने घर लौट रहे थे. सरैया बजार से आगे महमदपुर गांव पहंुचा अचानक टेंपो पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा गया. सूचना मिलने पर सरैया थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिय एसकेएमसीएच भेजा दिया. पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों शाम में एनएच 102 छपरा-मुजफफरपुर मार्ग को बाया नदी पूल पर शव को रख कर जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजन को उचित मुआवजा तथा विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर प्रथमिकि दर्ज करने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर पहुंचे पारू केभाजपा विधयक आशोक कुमार सिंह ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बीस हजार रुपया दिलाया.वहीं बिजली विभाग पर आपराधिक मामला दर्ज करने हेतु ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन सौंपा.
Advertisement
सरैया में टेंपो पर गिरा 11 केबीए का तार, एक युवक की मौत
विरोध में सड़क जामसरैया. थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव मे दुर्गा पूजा का मेला देखकर टेंपो से लौट रहे लोग पर 11केवीए का तार टूट कर गिरा गया. इसके चपेट मे आने पर एक युवक का मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक की पहचान बायाडीह निवासी जीयालाल पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement