मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि सोमवार को एक बार फिर शर्मसार हुआ है. सोमवार को लाइब्रेरी साइंस की चलती कक्षा में घुस कर करीब आधा दर्जन छात्रों ने छात्राओं की रैगिंग की. इसमें छात्र जदयू के एक नेता व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में दैनिक वेतन भोगी कर्मी भी शामिल है.
विरोध करने पर छात्राओं को अपशब्द भी कहे गये. यही नहीं कुछ छात्र एक लड़की के साथ पिछले एक सप्ताह से छेड़खानी कर रहे थे.
इसकी शिकायत छात्रओं ने लाइब्रेरी के इंचार्ज से की. यहीं नहीं सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलने पर पढ़ाई छोड़ देने की धमकी दी. इधर शिकायत की सूचना पर सभी आरोपित एक बार फिर विभाग में पहुंच कर मौके पर मौजूद अध्यापकों व कर्मचारियों को धमकी दी. इसको लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी में भय का माहौल है.
सुबह पौने आठ बजे लाइब्रेरी विभाग में लाइब्रेरी साइंस की कक्षा चल रही थी. डॉ राम जन्म राम उस समय कक्षा ले रहे थे. इस बीच दूर शिक्षा निदेशालय के दैनिक भोगी कर्मी उत्तम पांडेय चार-पांच अन्य युवकों के साथ कक्षा में पहुंचे. उन लोगों ने डॉ राम को रुकने का इशारा करते हुए छात्र-छात्रओं को गुड मॉर्निग कहने को कहा. बाद में वे बारी-बारी से छात्राओं से उल्टे-सीधे सवाल करने लगे. कुछ छात्रओं ने इसका विरोध किया. इस पर उक्त छात्र को अपशब्द भी कहे गये. इसके बाद सभी युवक वहां से निकल गये. छात्राओं ने इसकी शिकायत लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ प्रसून कुमार राय से की.
एक सप्ताह से कर रहे थे पीछा
रैगिंग की घटना के बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत विभाग के वरीय अध्यापकों से की. इस दौरान एक छात्र ने अपनी ही कक्षा के एक छात्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया. उसने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उक्त युवक अपने अन्य साथियों के साथ उसे परेशान करता आ रहा है. वे लोग कक्षा खत्म होने के बाद बाइक से उसका पीछा करते हैं व जबरन उससे उसका मोबाइल नंबर मांगते हैं. चार मई को जब छात्रों ने एक बार फिर उसे परेशान करना शुरू किया तो उसने भय से घर ले जाने के लिए अपने छोटे भाई को विभाग बुलाया. सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही वह अपने भाई के बाइक पर सवार होकर घर जाने लगी, तीन बाइक पर सवार युवकों ने लाइब्रेरी के मुख्य द्वार उनका रास्ता रोका. भाई की मौजूदगी में उन्हें गालियां दी. उसने जब इस संबंध में अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने भय से पढ़ाई छोड़ देने को कहा.
कल नौ बजे से चलेगी कक्षा
छात्रओं की शिकायत की सूचना मिलने पर सभी आरोपित युवक दोपहर ढाई बजे एक बार फिर सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे. वहां मौजूद कर्मियों व अध्यापक को मामला रफा-दफा करने की धमकी दी. साथ ही इसकी शिकायत विवि या पुलिस में करने पर मारपीट की धमकी भी दी गयी. युवकों की धमकी के बाद सेंट्रल लाइब्रेरी में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. फिलहाल लाइब्रेरी इंचार्ज ने छात्रओं की सुरक्षा की दृष्टि से कक्षा शुरू होने का समय साढ़े सात बजे से बढ़ा कर सुबह नौ बजे करने का फैसला लिया है.
छात्राओं से घटना की जानकारी मिली है. लिखित शिकायत के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा शुरू होने का समय साढ़े सात बजे से बढ़ा कर सुबह नौ बजे कर दिया गया है.
– डॉ प्रसून कुमार राय, इंचाजर्, सेंट्रल लाइब्रेरी
किसी भी तरह की रैगिंग पर कानूनी प्रतिबंध है. छात्रओं को खुल कर इसका विरोध करना चाहिए. वे बेहिचक पुलिस में शिकायत करे. इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विवि को खुद ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस पहल करनी चाहिए.
– सौरभ कुमार, एसएसपी
सुबह करीब पौने आठ बजे उत्तम पांडेय के साथ पांच-छह लड़कों ने कक्षा में घुस कर लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दी. उस वक्त एक लड़का गेट पर खड़ा था. करीब पांच मिनट तक यह सिलसिला चला. मैंने जब इसका कारण पूछा तो सभी युवकों ने, उल्टे सवाल किया कि आप क्या पढ़ाते हैं? लड़कियों को कुछ जानकारी नहीं है.
– राम जन्म राम, अध्यापक
छेड़खानी का आरोप पूरी तरह गलत है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यह मुङो बदनाम करने की साजिश है.
– उत्तम पांडेय, दैनिक भोगी कर्मी, दूर शिक्षा निदेशालय