एइएस से बचाव की पहल, हाई रिस्क जोन के चार प्रखंडों से होगी शुरुआतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एइएस से बचाव के लिए गांव-गांव में जागरू कता चलाने के लिए अप्रैल प्रथम सप्ताह से नुक्कड़ नाटक की टीम गांवों में जागरू कता के लिए नाटक प्रस्तुत करेगी. नाटक के मंचन के लिए माइक्रोप्लान बनाया जा रहा है. नाटक की टीम पहले अधिक प्रभावित गांवों में जायेगी. वहां लोगों को एकत्रित कर बीमारी से बचाव व इलाज के बारे में लोगों को जागरू क करेगी. इसके लिए विशेष रू प से चार प्रखंडों का चयन किया गया है. बीमारी से अधिक प्रभावित क्षेत्र मीनापुर, मुशहरी, कांटी व बोचहां में प्रथम चरण में नाटक की प्रस्तुति होगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से नाटक की टीम मुजफ्फरपुर आयेगी. पीएचसी स्तर पर आशा होंगी प्रशिक्षितएइएस से बचाव के लिए लोगों को स्वच्छ रहने की भी जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा टीम प्रत्येक घर में जाकर लोगों को पंपलेट देगी. साथ ही अशिक्षित परिवारों के बीच पंपलेट में छपी जानकारियां पढ़ कर सुनायी जायेगी. इस कार्य में आशा को भी लगाया गया है. अप्रैल के प्रथम सप्ताह से यह काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए पीएचसी स्तर पर आशा को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ ज्ञानभूषण ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के राउंड में पंपलेट का वितरण हुआ था. अब अधिक प्रभावित रहे गांवों की पहचान कर वहां पंपलेट वितरण किया जायेगा. इस कार्य में गांव के मुखिया व जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
अप्रैल प्रथम सप्ताह से होगा जागरू कता नुक्कड़ नाटक
एइएस से बचाव की पहल, हाई रिस्क जोन के चार प्रखंडों से होगी शुरुआतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एइएस से बचाव के लिए गांव-गांव में जागरू कता चलाने के लिए अप्रैल प्रथम सप्ताह से नुक्कड़ नाटक की टीम गांवों में जागरू कता के लिए नाटक प्रस्तुत करेगी. नाटक के मंचन के लिए माइक्रोप्लान बनाया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement