– दो दिनों से कलमबाग चौक, गन्नीपुर, मिश्रा टोला, प्रोफेसर कॉलोनी में बंद है पानी की आपूर्ति – सात साल पुराना है खबड़ा वाटर पंप – शिकायत पर दूसरे पंप से किया गया इंटर कनेक्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुरगरमी शुरू होते ही शहर के वाटर पंप ने जवाब देना शुरू कर दिया है. माड़ीपुर सर्किट हाउस पंप के जवाब देने के बाद अब कलमबाग चौक के समीप स्थित खबड़ा पंप ने भी जवाब दे दिया है. खबड़ा पंप को वर्ष 2008 में चालू किया गया था. पिछले दो दिनों से इस पंप से बालू के साथ मिट्टी निकल रही है. लोगों ने जब गंदा पानी मिलने की शिकायत की, तब आनन-फानन में निगम ने उक्त पंप को बंद कर दिया है. इसके कारण खबड़ा पंप से जुड़े कलमबाग चौक, गन्नीपुर, मिश्रा टोला, प्रोफेसर कॉलोनी, खबड़ा रोड के साथ-साथ आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि, नगर निगम ने फिलहाल लोगों को राहत देते हुए पानी सप्लाइ की वैकल्पिक व्यवस्था की है. खबड़ा पंप से जुड़े इलाके को एलएस कॉलेज व सतपुरा पंप से कनेक्शन इंटर कनेक्ट कर दिया गया है. वाटर सप्लाइ सेक्शन से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि बालू के साथ मिट्टी निकलने से लगता है कि पंप का पाइप फूट गया है. तत्काल वाटर टैंक से कनेक्शन हटाकर पानी का बहाव बाहर कर दिया गया है. अगर, पानी का स्तर डाउन होने के कारण मिट्टी निकल रही है, तो दो दिनों में इसका पता चल जायेगा. इसके बाद पंप को लेकर कोई फैसला लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
खबड़ा में वाटर पंप से निकल रही मिट्टी
– दो दिनों से कलमबाग चौक, गन्नीपुर, मिश्रा टोला, प्रोफेसर कॉलोनी में बंद है पानी की आपूर्ति – सात साल पुराना है खबड़ा वाटर पंप – शिकायत पर दूसरे पंप से किया गया इंटर कनेक्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुरगरमी शुरू होते ही शहर के वाटर पंप ने जवाब देना शुरू कर दिया है. माड़ीपुर सर्किट हाउस पंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement