कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध शिकायत मिली थी कि वह अपने कार्यालय में न के बराबर रहते हैं. काम से जाने वाले संवेदकों को काफी परेशानी होती है. इसी परेशानी को लेकर कुछ संवेदकों ने कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध डीएम से शिकायत की थी. इसके बाद यह कार्रवाई हुई. जिस समय एसडीओ जांच के लिए वहां पहुंचे, उस वक्त कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में एक कनीय पदाधिकारी व संवेदक किसी काम से वहां बैठे थे.
Advertisement
कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में एसडीओ ने जड़ा ताला
मुजफ्फरपुर: पीआइआर कार्यालय के बगल में स्थिति स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल – वन के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में मंगलवार की दोपहर पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार ने ताला जड़ दिया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है. कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध शिकायत मिली थी कि […]
मुजफ्फरपुर: पीआइआर कार्यालय के बगल में स्थिति स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल – वन के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में मंगलवार की दोपहर पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार ने ताला जड़ दिया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है.
बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार सिंह योजनाओं के अधिक दबाव के कारण कार्यालय से अलग बैठकर कार्यो का निष्पादन करने में लगे थे. कार्यालय में जगह कम होने के कारण वहां हमेशा संवेदकों की भीड़ जमी रहती है. इसके कारण कार्य निष्पादन में मुश्किल होती थी. जिन संवेदकों का काम अधूरा भी रहता था, वे भी भुगतान के लिए लगातार दबाव बनाने कार्यालय पहुंच जाते थे. जब एसडीओ कार्यालय में ताला जड़कर कार्यालय से बाहर निकले तो उसके कुछ ही देर बात कार्यपालक अभियंता वहां पहुंचे. इसके बाद अपने कार्यालय में ताला जड़ा देख वहां के कर्मियों से पूछा और उसके बाद डीएम कार्यालय की ओर चल दिये. डीएम से मिलकर कार्यपालक अभियंता ने उन्हें सभी बातों से अवगत कराया.
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यहां करीब दो हजार योजनाओं पर काम हो रहा है. कार्यालय में लगातार लोगों का आना जाना रहता है. इस कारण काम करने में परेशानी होती है. इसलिए वे अलग बैठकर काम कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement