मुजफ्फरपुर. ग्रामीण बैंक के निजीकरण बिल को वापस लेने, मित्रा कमेटी की अनुशंसा रद्द करने आदि मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन के नेतृत्व में 27 मार्च को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित प्रधान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा. इसमें 18 जिलों से ग्रामीण बैंक कर्मी भाग लेंगे. उक्त बातें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज व ऑफिसर्स कांग्रेस के महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहीं. वे रविवार को अखाड़ाघाट स्थित कार्यालय में यूनियन कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण बैंक कर्मियों को अन्य बैंकों के समान सुविधा व पेंशन लाभ दिया जाना चाहिए. आंदोलन के अगले चरण में 27 अप्रैल को भी सभी क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद 28 अप्रैल को पूरे देश के ग्रामीण बैंक में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जायेगी. बैठक में संरक्षक प्रमोद कुमार, शम्स नवेद, शंभु शरण सिंह, अमरनाथ झा, विद्यानचंद प्रसाद सिंह, अ नुप कुमार, रघुनाथ साह, रामेश्वर प्रसाद, राजेंद्र भगत, संजय कुमार, सुबोधचंद्र सिंह, सत्येंद्र, विनय कुमार, रवि शंकर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिल कुमार सिन्हा आदि ने अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीण बैंक के निजीकरण बिल के खिलाफ 27 को प्रदर्श्न
मुजफ्फरपुर. ग्रामीण बैंक के निजीकरण बिल को वापस लेने, मित्रा कमेटी की अनुशंसा रद्द करने आदि मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियन के नेतृत्व में 27 मार्च को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित प्रधान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा. इसमें 18 जिलों से ग्रामीण बैंक कर्मी भाग लेंगे. उक्त बातें उत्तर बिहार ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement