23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में नौर्थ बिहार हीरो नि: शुल्क कैंप का आयोजन

फोटो:::::::: कांटी. स्थानीय एनटीपीसी आवासीय परिसर मंे नौर्थ बिहार हीरो मुजफ्फरपुर के सौजन्य सेे शनिवार को फ्रीचेकअप सह सर्विसिंग कैंप का आयोजन किया गया. कंपनी के कुशल मैकेनिकों द्वारा हीरो बाइक की जांच की. वही कैंप मंे हीरो के नई गाड़ी स्पेलंडर आई स्मार्ट, मैस्ट्रो, पैशन आदि का प्रर्दशन और टेस्ट ड्राईव किया गया. कैंप […]

फोटो:::::::: कांटी. स्थानीय एनटीपीसी आवासीय परिसर मंे नौर्थ बिहार हीरो मुजफ्फरपुर के सौजन्य सेे शनिवार को फ्रीचेकअप सह सर्विसिंग कैंप का आयोजन किया गया. कंपनी के कुशल मैकेनिकों द्वारा हीरो बाइक की जांच की. वही कैंप मंे हीरो के नई गाड़ी स्पेलंडर आई स्मार्ट, मैस्ट्रो, पैशन आदि का प्रर्दशन और टेस्ट ड्राईव किया गया. कैंप में 17 फ्री एवं 35 गाडि़यांे का चेक अप किया गया. मौके पर कंपनी के सीइओ अमर जी, आलोक सिंह, दिलीप वर्मा, राजकुमार नथानी, राकेश जी, सुशांत कुमार, धनंजय कुमार मैकेनिक रितेश रंजन, इम्तियाज, जावेद, विजय कुमार आदि ने गाडि़यांे की जांच की.कांटी. हिंदू नववर्ष के अवसर पर विश्वहिन्दू परिषद एवं आरएसएस के संयुक्त तत्वाधान मंे वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व मंे शनिवार को शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान बाइक सवार सैकड़ों लोगों ने नगर पंचायत के विभिन्न वाडार्े मंे घुम घुमकर हिंदू नववर्ष की शुभकामना दी. शोभा यात्रा में भाजपा नेता अजय कुमार गुप्ता, प्रकाश वर्मा, अभिषेक कुमार गोलू, सैकड़ांे लोग शामिल थे. वही नरसंडा से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहदेव राम के नेतृत्व मंे सैकड़ो बाईक के साथ क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन पंचायतांे मंे घुमधुमकर नववर्ष की बधाई दी. मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेष प्रसाद, विनय कुमार, बालकेष कुमार मुन्ना, रविन्द्र कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें