– मामला वार्ड नंबर 48 के लक्ष्मी नारायण नगर के निर्माणाधीन अपार्टमेंट का – मुहल्लावासियों की शिकायत पर जांच को पहुंची निगम की टीम – मात्र ढाई कट्ठा जमीन पर बन रहा पांच मंजिला अपार्टमेंट संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरी इलाके में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर मकान, मॉल व बड़े-बड़े अपार्टमेंट के निर्माण पर नगर निगम सख्त हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश पर शनिवार को निगम के इंजीनियरों की टीम वार्ड नंबर 48 के लक्ष्मी नारायण नगर गली नंबर सात के निर्माणाधीन अपार्टमेंट की जांच करने पहुंची. करीब तीन घंटे तक इंजीनियरों की टीम ने बारीकी से निर्माणाधीन अपार्टमेंट के चारों हिस्से की मापी ली. इसके बाद मुख्य व गली के सड़कों की भी मापी ली. हालांकि, स्पॉट पर एमआरडीए से पास नक्शा उपलब्ध नहीं रहने के कारण इंजीनियर इसकी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाये हैं. टीम ने आसपास के लोगों से भी बातचीत की. बताया जाता है कि एमआरडीए से जो नक्शा पास कराया गया है, उसके अनुसार निर्माण नहीं हो रहा है. सड़क की चौड़ाई भी नक्शा में जो दिखायी गयी है, मापी के दौरान कम मिली है. वास्तुविद विपुल कुमार ने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर हो रहा अपार्टमेंट निर्माण!
– मामला वार्ड नंबर 48 के लक्ष्मी नारायण नगर के निर्माणाधीन अपार्टमेंट का – मुहल्लावासियों की शिकायत पर जांच को पहुंची निगम की टीम – मात्र ढाई कट्ठा जमीन पर बन रहा पांच मंजिला अपार्टमेंट संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरी इलाके में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर मकान, मॉल व बड़े-बड़े अपार्टमेंट के निर्माण पर नगर निगम सख्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement