28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को 30 मार्च तक मिलेगा मूंग बीज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहरी खाद योजना अंतर्गत मूंग की खेती के लिए किसानों को 30 मार्च तक मूंग बीज दिया जायेगा. कृषि विभाग ने मूंग बीज वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है. 80 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को मूंग बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को एक एकड़ के लिए आठ किलोग्राम बीज देने का […]

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरहरी खाद योजना अंतर्गत मूंग की खेती के लिए किसानों को 30 मार्च तक मूंग बीज दिया जायेगा. कृषि विभाग ने मूंग बीज वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है. 80 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को मूंग बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को एक एकड़ के लिए आठ किलोग्राम बीज देने का प्रावधान है. इसके साथ चार सौ ग्राम राइजोबियम कल्चर भी उपलब्ध है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसानों का चयन कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों से कराया जा रहा है. यह आगामी खरीफ मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मूंग की फसल 45 दिनों के हो जाने पर इसकी जुताई कर देंगे. इससे खेतों को अधिक मात्रा में पौष्टिक तत्व प्राप्त होंगे. यह मूंग बीज मूंग उत्पादन के लिए नहीं दिया जा रहा है. जिले में मूंग की खेती 21750 एकड़ में करने की योजना है. इसके लिए 1740 क्विंटल मूंग बीज बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड से मंगाया जा रहा है. इसमें कुछ बीज उपलब्ध हुआ है. बीज बंटने के बाद और मंगा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें