मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार ने भगवानपुर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी है. निर्माण शुरू करने से पहले निर्माण एजेंसी ने जिला प्रशासन से इस पर कोई सलाह नहीं ली. कोई योजना तैयार नहीं की गयी.
डीएम के बिना आदेश के निर्माण शुरू कर दिया गया. भगवानपुर रेल गुमटी से पूर्व माड़ीपुर की ओर जाने वाली सड़क की एक साइड को कुछ दूर में घेर दिया गया. इससे वहां जाम की समस्या बनी रहती है. डीएम ने इस मार्ग से चलने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराने तक काम करने पर रोक लगा दी है. वैकल्पिक रास्ता तलाशने के लिए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी मनन राम को निर्देश दिया है, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं हो. डीएम ने कहा कि पुल निर्माण शुरू करने से रास्ता अवरुद्ध होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके हल के बाद ही निर्माण शुरू किया जायेगा.
ट्रैफिक पर जल्द बैठक
शहर में लगातार जाम की समस्या को लेकर डीएम जल्द ही ट्रैफिक प्लान बनाने को बैठक करेंगे. इसमें अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा कि जाम की समस्या से निजात के लिए क्या किया जाये. जानकारी हो कि सड़क का अतिक्रमण, अनियमित ऑटो परिचालन, संकीर्ण सड़क, सड़कों पर लगे बिजली व टेलीफोन के खंभे, पार्किग स्थल की कमी, ट्रैफिक पुलिस की कमी आदि कारणों से प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पहले ही शहर में चार ओवरब्रिज निर्माण व अंडरग्राउंड पार्किग व्यवस्था के लिए सरकार को पत्र लिखा है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू है.