जाले. प्रखंड क्षेत्र के लतराहा गांव में पिछले बीस वषोंर् से बिजली आपूर्त्ति नहीं होने को लेकर बुधवार को प्रखंड लोजपा की ओर से विद्युत सुविधा यथाशीघ्र बहाल करने के लिए जाले-भरवाड़ा एसएच 97 एवं दोघरा वसंत सड़क को सुबह 9 बजे से दिन के बारह बजे तक जाम रखा़ लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित किया़ लोजपा के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल थे़ इसमें सिंहवाड़ा से नागेन्द्र कुमार चौधरी, सदर से चन्देश्वर पासवान, बेनीपुर से समशुल होदा एवं विश्वविद्यालय छात्र अध्यक्ष मनीष कुमार भी थे़ सूचना मिलते ही बीडीओ महेश चन्द्र, सीओ कैलाश चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे़ बीडीओ ने ग्रामीणों से एक सप्ताह के भीतर विद्युतीकरण शुरु करवाने की बात कही़ इस पर ग्रामीणों ने बीडीओ को एक माह का समय देते हुए कहा कि अगर एक माह के अन्दर विद्युतीकरण का काम शुरु नहीं हुआ तो फिर सड़क जाम करेंगें़ इसके बाद ग्रामीणों द्वारा जाम हटाया गया एवं यातायात व्यवस्था बहाल हुई़
BREAKING NEWS
Advertisement
बिजली को लेकर सड़क जाम
जाले. प्रखंड क्षेत्र के लतराहा गांव में पिछले बीस वषोंर् से बिजली आपूर्त्ति नहीं होने को लेकर बुधवार को प्रखंड लोजपा की ओर से विद्युत सुविधा यथाशीघ्र बहाल करने के लिए जाले-भरवाड़ा एसएच 97 एवं दोघरा वसंत सड़क को सुबह 9 बजे से दिन के बारह बजे तक जाम रखा़ लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement