– अधिवक्ता दीपक सहनी के घर पर किया भोजन – शौचालय बनाने व शराब नहीं पीने की दी नसीहत – कहा, गंदगी से बीमार पड़ रहे गरीब उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी दौरे के दूसरे दिन विवि में छात्रों को संबोधित करने के बाद सिंकदरपुर कुंडल स्थित हम कार्यकर्ता अधिवक्ता दिनेश सहनी के आवास पर पहुंचे.अधिवक्ता के आवास पर पूर्व सीएम के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया था. इनके साथ पूर्व विधायक ई अजीत कुमार, विधायक सुरेश चंचल के अलावा मोरचा नेता गोपाल शाही, संजय ठाकुर, प्रभाष सिंह पटेल, रत्नेश पटेल के साथ कई कार्यकर्ता भोज में शामिल हुए. मौके पर श्री मांझी ने बस्ती के लोगों साफ – सुथरा रहने का आ ान करते हुए कहा है कि गरीब तबके लोग स्वच्छता पर कम ध्यान देते है. यही कारण है कि उनके बच्चे अधिक बीमार पड़ते है. उन्होंने शराब नहीं पीने की हिदायत देते हुए कहा कि इससे नुकसान ही नुकसन है. इस पैसा का उपयोग बच्चों को पढ़ाने – लिखाने में करना चाहिए. घर में शौचालय बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आस – पड़ोस भी स्वच्छ होगा. पुलिस लाइन मैदान के रैली में महिलाओं के जोर दार भागेदारी के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि महिला शक्ति का आर्शिवाद जिसे मिल गया,उसे आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है. 20 अप्रैल को गांधी मैदान में आने के न्यौता देने के बाद पूर्व सीएम पटना के लिए विदा हो गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिकंदरपुर कुंडल पहुंचे मांझी, पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
– अधिवक्ता दीपक सहनी के घर पर किया भोजन – शौचालय बनाने व शराब नहीं पीने की दी नसीहत – कहा, गंदगी से बीमार पड़ रहे गरीब उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी दौरे के दूसरे दिन विवि में छात्रों को संबोधित करने के बाद सिंकदरपुर कुंडल स्थित हम कार्यकर्ता अधिवक्ता दिनेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement