22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज की प्रायोगिक कक्षाएं प्रभावित

– प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय प्रभार नहीं होने से हो रही परेशानी- वित्त संबंधी सभी कार्य ठप, शिक्षकों-कर्मियों का वेतन भी बाधितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा शर्मा को वित्तीय अधिकार नहीं मिलने से एक ओर जहां कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रों की प्रायोगिक कक्षाओं पर […]

– प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय प्रभार नहीं होने से हो रही परेशानी- वित्त संबंधी सभी कार्य ठप, शिक्षकों-कर्मियों का वेतन भी बाधितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरश्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा शर्मा को वित्तीय अधिकार नहीं मिलने से एक ओर जहां कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रों की प्रायोगिक कक्षाओं पर भी असर पड़ रहा है. शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन भी बाधित है. इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं होने से संशयपूर्ण स्थिति बनी हुई है. बताया जाता है कि तत्कालीन प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा गत 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये. नये प्राचार्य की पदस्थापना नहीं होने पर उन्होंने वरीय प्राध्यापक डॉ उषा शर्मा को प्रभार सौंप दिया गया. तब से मेडिकल कॉलेज का रूटीन काम तो चल रहा है. लेकिन डेढ़ महीने से वित्त संबंधी सभी कार्य ठप पड़ा है. इसका असर छात्रों की प्रायोगिक कक्षाओं पर भी पड़ रहा है. बताया जाता है कि प्रयोगशालाओं में केमिकल आदि की कमी हो गयी है, जिससे कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं. वहीं आवंटन के बावजूद शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. होली के मौके पर भी वेतन नहीं मिलने से उनमें निराशा है. ::: वर्जन :::वित्त का प्रभार नहीं होने से कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं. वैसे अभी प्रायोगिक कक्षाएं प्रभावित नहीं हुई हैं. संभावना है कि इस महीना के अंत तक वित्त का प्रभार मिल जायेगा. इसके लिए विभाग के स्तर से पहल की जा रही है. डॉ उषा शर्मा, प्रभारी प्राचार्य, एसकेएमसीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें