22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार को अमृतसर जायेंगे परिजन

मुजफ्फरपुर: शनिवार को अमृतसर का टिकट उपलब्ध नहीं होने के कारण अब रामदास के परिजन व प्रशासन के अधिकारी सोमवार को उसे लाने के लिए रवाना होंगे. पाकिस्तान जेल से 9 जुलाई को रिहा रामदास को बुलाने के लिए उसके पिता बिजली सहनी, चाचा जय राम सहनी के साथ मुशहरी के एमओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह […]

मुजफ्फरपुर: शनिवार को अमृतसर का टिकट उपलब्ध नहीं होने के कारण अब रामदास के परिजन व प्रशासन के अधिकारी सोमवार को उसे लाने के लिए रवाना होंगे. पाकिस्तान जेल से 9 जुलाई को रिहा रामदास को बुलाने के लिए उसके पिता बिजली सहनी, चाचा जय राम सहनी के साथ मुशहरी के एमओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह सोमवार को दरभंगा-अमृतसर जाने वाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस से 12 बजे दिन में रवाना होंगे. रामदास के पिता बिजली सहनी ने बताया कि सोमवार का टिकट होने से पुत्र से मिलने के लिए दो तीन और इंतजार करना पड़ेगा.

सांसद ने उठाया सवाल
रामदास को भारत वापस बुलाने के सूत्रधार रहे वैशाली सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को पत्र लिख कर उसके अब तक घर नहीं पहुंचने पर दुख व्यक्त किया है. सांसद ने विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रामदास के परिजन को उसके जेल से रिहा होने की सूचना दी गयी होती तो सीमा पर अवश्य उसके पिता मौजूद रहते. यह जिम्मेवारी किसकी थी, उसे सही सलामत घर पहुंचाया जाना चाहिए था.

उन्होंने पूरे मामले की तहकीकात कराने का आग्रह करते हुए कहा कि इस बिंदु पर छानबीन हो कि सीमा पर उसे छोड़ा गया तो किसे हैंडओवर किया गया. अथवा बिना किसी के हवाले किये उसे सीमा के बाहर कर दिया गया. सही में वह पाकिस्तानी जेल से छूटा है. इसे कैसे पुष्ट किया जा सकता है. उसके जेल से रिहा होने के बाद लापता होना सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें