लेनिन चौक के पास की घटना गायब रही इस क्षेत्र की बिजली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर.काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक के समीप शनिवार की सुबह छात्रों से भरे स्कूल बस के झटके से बिजली का तार टूट गया. संयोग था सुबह में बिजली किसी तकनीकी खराबी से कटी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर टूटे तार को सड़क से हटवाया. इसके बाद, बिजली के तार से बड़ा हादसा होते-होते टला. इसके बाद इस क्षेत्र की बिजली गायब हो गई. देर शाम तक बिजली तक स्थिति नहीं सुधरी थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि लेनिन चौक से चक्कर चौक तक सड़क का निर्माण हो रहा है. इस कारण सड़क के एक ही किनारे से सभी लोगों का आना-जाना होता है. कई जगह पर निर्माण सामग्री व सड़क के मलबे से सड़क ऊंचा हो चुका है. इसी रास्ते से छात्रों से भरा स्कूली बस गुजर रहा था. बस के छतरी से अचानक तार में झटका लगा. एकाएक तार टूट गया. संयोग था करंट नहीं थी. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि इस स्थान पर तार टूट गया था. इसे दुरुस्त कर दिया गया है. मौसम की वजह से तार स्पार्क करता है. ऑवर लोड होने से गल गया होगा. बिजली की आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूल बस के झटके से टूटा बिजली तार, बड़ा हादास टला
लेनिन चौक के पास की घटना गायब रही इस क्षेत्र की बिजली वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर.काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक के समीप शनिवार की सुबह छात्रों से भरे स्कूल बस के झटके से बिजली का तार टूट गया. संयोग था सुबह में बिजली किसी तकनीकी खराबी से कटी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement