सकरा. थाना क्षेत्र के केशोपुर में सोमवारकी रात आर्केस्ट्रा के दौरान बाराती व ग्रामीणों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया. मुखिया सुनील राय ने बताया कि नागेंद्र प्रसाद के यहां बारात आयी थी. आर्केस्ट्रा के दौरान डांस को लेकर विवाद हो गया. सकरा में तीन वाहन लुटेरा गिरफ्तारसकरा. वाहन लूट मामले में सीतामढ़ी रेल व सकरा पुलिस ने संयुक्त छोपमारी कर सिहो से दो व मुजफ्फरपुर से एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है. वहीं पिल्खी पुल के पास एक गैरेज में छापेमारी भी की गई. हालांकि गौरेज मालिक खान साहब व पिल्ख्ी निवासी अजय झा उर्फ बबुआ डॉन फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने अजय के घर से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से लूटी गयी स्कॉर्पियो के सीट का तौलिया बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार लुटेरों के पास से स्कॉर्पियों का म्यूजिक सिस्टम मिला है. इस संबंध में सीतामढ़ी रेल थानाध्यक्ष मो. इब्रान आलम नेब ताया कि पकड़े गए अपराधियों में सिहो निवासी रौशन कुमार, गौरव कुमार व वैशाली जिले के गोरौल निवासी रामकुमार शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों ने स्कॉर्पियों लूट की बात स्वीकार कर ली है. लुटेरों ने बताया है कि स्कॉर्पियों को उन लोगों ने अजय झा के हवाले कर दिया था. उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को जंकशन परिसर से दो लड़कियों के साथ लुटेरों स्कॉर्पियो (बीआर02पी 8682) का भाड़ किया. रास्ते चालक को बेहोश कर स्कॉर्पियों लूट कर फरार हो गया. स्कॉर्पियों सीतामढ़ी के लाल बाबू हसन की बतायी गयी है.
Advertisement
सकरा में आर्केस्ट्रा के दौरान मारपीट
सकरा. थाना क्षेत्र के केशोपुर में सोमवारकी रात आर्केस्ट्रा के दौरान बाराती व ग्रामीणों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया. मुखिया सुनील राय ने बताया कि नागेंद्र प्रसाद के यहां बारात आयी थी. आर्केस्ट्रा के दौरान डांस को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement