– सहायक रसोइया के लिए इंटरव्यू देने बीइपी कार्यालय पहुंचे थे अभ्यर्थी संवाददाता, मुजफ्फरपुर परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि स्थगित होने पर मंगलवार को गौशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को सहायक रसोइया के पद पर बहाली को लेकर साक्षात्कार होना था. तय समय पर जब अभ्यर्थी परियोजना कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें सूचना दी गयी कि कुछ कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इसके बाद दूर से आये अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साये अभ्यर्थियों ने बताया कि कई लोग काफी दूर से परीक्षा देने आये हैं. परीक्षा स्थगित होने की पूर्व से कोई सूचना विभाग की ओर से नहीं दी गयी. अभ्यर्थियों ने बताया कि इससे पूर्व भी एक बार परीक्षा की तिथि स्थगित हो चुकी है. इस मामले में डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि साक्षात्कार को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी अधूरी थी. इस कारण तय परीक्षा स्थगित की गयी है. नियोजन समिति को साक्षात्कार के लिए विभागीय तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार 17 मार्च को सहायक रसोइया व 18 मार्च को मुख्य रसोइया के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गयी है.
Advertisement
साक्षात्कार की तिथि स्थगित होने पर अभ्यर्थियों का हंगामा
– सहायक रसोइया के लिए इंटरव्यू देने बीइपी कार्यालय पहुंचे थे अभ्यर्थी संवाददाता, मुजफ्फरपुर परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि स्थगित होने पर मंगलवार को गौशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को सहायक रसोइया के पद पर बहाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement