23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे एंबीशन के संस्थापक बीपी सिन्हा

फोटो : ब्यूरो टू में है…विज्ञापन से संबंधित खबर…मुजफ्फरपुर . एम्बीशन कोचिंग के संस्थापक बलराम प्रसाद सिन्हा का ह्रदय गति रुक जाने से शनिवार को निधन हो गया. उनके अचानक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. शहर के पड़ाव पोखर स्थित उनके आवास पर सुबह से लोगों का तांता लगा रहा. […]

फोटो : ब्यूरो टू में है…विज्ञापन से संबंधित खबर…मुजफ्फरपुर . एम्बीशन कोचिंग के संस्थापक बलराम प्रसाद सिन्हा का ह्रदय गति रुक जाने से शनिवार को निधन हो गया. उनके अचानक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. शहर के पड़ाव पोखर स्थित उनके आवास पर सुबह से लोगों का तांता लगा रहा. इस दुख की घड़ी में लोगों ने उनके परिजनों को सांत्वाना दी. 75 वर्षीय श्री सिन्हा ने 2002 में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी को लेकर एम्बीशन कोचिंग की शुरुआत की थी. इससे पूर्व वे पीआर कॉलेज सोनपुर में प्राध्यापक के पद से रिटायर हुए थे, लेकिन उन्होंने अपने शिक्षण कार्य को अवरुद्ध नहीं किया. ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ का संकल्प लेते हुए प्रतियोगी छात्रों की सुविधा के लिए कोचिंग संस्थान की स्थापना किया. उन्होंने मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में इस मिशन को आगे बढ़ाया. उनका लक्ष्य था वैसी जगह पर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराना, जहां के बच्चे इस सुविधा से वंचित हैं. श्री सिन्हा अपने पीछे पत्नी हेमा सिन्हा व चार पुत्र, कुमार अमिय, अमित सिन्हा, अभिषेक, आकाश के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. श्री सिन्हा के दूसरे पुत्र अमित सिन्हा ने बताया कि वे और मजबूती के साथ अपने पिता के सपने को आगे बढ़ायेंगे. संस्थान के नाम को पिता की तरह ही उज्ज्वल करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें