23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एस्सेल कार्यालय पर रोड़ेबाजी,तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर: होली जैसे त्योहार के मौके पर भी बकाया पैसे का भुगतान नहीं होने पर बिजली कर्मियों व वेंडरों का गुस्सा बुधवार को और भड़क गया. आंदोलन के दूसरे दिन जबरन अधिकारियों को चैंबर से भगा दिया. आक्रोशित लोगों ने कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद को कैंपस में देखते ही बंधक बना लिया. इसके बाद […]

मुजफ्फरपुर: होली जैसे त्योहार के मौके पर भी बकाया पैसे का भुगतान नहीं होने पर बिजली कर्मियों व वेंडरों का गुस्सा बुधवार को और भड़क गया. आंदोलन के दूसरे दिन जबरन अधिकारियों को चैंबर से भगा दिया. आक्रोशित लोगों ने कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद को कैंपस में देखते ही बंधक बना लिया. इसके बाद काम से हटाये गये कुछ लाइनमैन व अन्य लोगों ने एस्सेल कार्यालय में जम कर रोड़ेबाजी व तोड़फोड़ की. आंदोलनकारियों के आक्रोश को देखते हुए एस्सेल के अधिकारियों ने काजीमुहम्मदपुर थाना को इसकी सूचना दी.
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही तोड़फोड़ करने वाले लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने अन्य कर्मियों व वेंडरों से बात की. इसके बाद स्थिति को शांत कराया जा सका. देर शाम तक इस मामले में कोई प्राथमिकी नहीं हुई थी. कंपनी के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
करीब 12 करोड़ बकाया
एस्सेल के अंतर्गत करीब 50 वेंडर काम करते हैं. इनके अंतर्गत बड़ी संख्या में कर्मचारी हैं जो कई प्रकार के काम करते हैं. एस्सेल से इन लोगों को होली के मौके पर वेतन भुगतान नहीं हुआ है. वेंडरों का एस्सेल पर करीब 12 करोड़ रुपये बकाया है. होली के त्योहार को देखते हुए वेंडरों पर अपने कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने का दबाव था. वे सुबह ही माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय पहुंचे थे ताकि कंपनी के अधिकारी उनकी मांगों पर विमर्श करेंगे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. कंपनी के अधिकारियों ने उनके पूरे पैसे देने में असमर्थता व्यक्त कर दी. इसके बाद वेंडर व काम से हटाये गये सभी लोग एक साथ हो गये और कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद मौके पर पहुंचे तो लोगों ने इन्हें बंधक बना लिया. लोगों ने कहा, आप वरीय अधिकारियों को बुला कर स्थिति का समाधान कराइए. उन्हें शाम तक बंधक बनाये रखा. लेकिन कंपनी का भी कोई वरीय अधिकारी माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय नहीं पहुंचा. इसके बाद कर्मचारियों व वेंडरों ने कार्यालय का शटर गिरा कर ताला लॉक कर दिया. इसके बाद सभी आंदोलनकारी कंपनी कार्यालय के गेट पर बैठ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें