मुजफ्फरपुर: शिक्षक बहाली के नाम पर एक प्राइवेट संस्था ने सैकड़ों छात्रों से लाखों रुपये लेकर चंपत हो गयी. सोमवार को ब्रांच ऑफिस बंद देख लोगों को ठगी का पता चला. ठगी की शिकार दर्जनों लोगों ने सदर थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. सदर थाने पर उपस्थित दिवेश कुमार, गायत्री कुमारी, अभिषेक रंजन, संगीता देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सर्व जन शिक्षा मिशन के तहत वे लोग सीबीके एजुकेशनल सर्विसेज के अंतर्गत काम करते थे. कंपनी का कार्यालय भगवानपुर चौक स्थित बिहार होटल के पीछे शत्रु चौधरी के मकान स्थित था. कंपनी ने उनलोगों से चार हजार रुपये लेकर टीचर की बहाली की थी.
प्रतिमाह उनलोगों को 750 रुपये दिया जाता था. इसके तहत सैकड़ों लोगों की चार-चार हजार रुपये लेकर बहाली की गयी. वही सोमवार को कंपनी का पूरे प्रदेश में स्थित सभी कार्यालय अचानक बंद लोग फरार हो गये. कार्यरत टीचरों का कहना था कि चार-चार हजार रुपये लेकर करोड़ों रुपये की ठगी की गयी है.
इधर, शिकायत मिलने पर
सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उनका कहना था कि आवेदन पर दिया गया मोबाइल नंबर बंद है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या था मामला
आवेदन पत्र में सीबीके एजुकेशनल सर्विसेज का कार्यालय दिल्ली में स्थित लक्ष्मी नगर बताया गया है. वही रीजनल कार्यालय हाजीपुर के दिग्घी कला स्थित शंकर कॉम्पलेक्स के शॉप नंबर तीन में है. 2013-14 सत्र के लिए शिक्षा सहायक / सहायिका सहित तीन पद के लिए आवेदन निकाला गया था. पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मात्र 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना था. मानदेय के रुप मात्र 750 रुपये प्रत्येक माह मिलना था, जिसमें 250 रुपये प्रति वर्ष बढ़ोतरी किया जाना था. रजिस्ट्रेशन व आवेदन शुल्क के तौर पर प्रत्येक से चार हजार रुपये लिया जाता था. वही हफ्ते में पांच दिन कार्य समय निर्धारित किया गया था. रोज मात्र एक घंटे तीन अशिक्षित लोगों को प्राथमिक शिक्षा देना था. फील्ड ऑपरेटर के पद के लिए 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण, के साथ 5625 रुपये मासिक सैलरी, 2250 रुपये टीए/डीए, बोनस 300 रुपये सहित पुरस्कार व प्रमोशन भी मिलने की बात आवेदन में दर्ज है. इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र एक हजार रुपये निर्धारित किया गया था. केंद्र व्यवस्थापक के लिए भी 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण योग्यता निर्धारित की गयी थी. केंद्र लाभ के रुप में 35 से 55 हजार प्रतिमाह बोनस व सैलरी मिलने की बात थी.