अमौर/मुजफ्फरपुर: अनगढ़ में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां देह व्यापार में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम पूजा देवी है. वह मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत ग्राम बालूघाट सहनी टोला के टुनाई सहनी उर्फ कुणाल सिंह की बीवी बतायी जाती है.
यातनाओं के भय से देह धंधा
चर्चा है कि पूजा अपने पति के साथ सालों पहले मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी जा रही थी. इस क्रम में दोनों एक-दूसरे से बिछड़ गये. इस घटना के बाद पूजा पश्चिम बंगाल अंतर्गत उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपारा पहुंच गयी. पांजीवारा में उसे कुछ दलालों ने अपने चंगुल में फंसा लिया. दलालों ने उसे पांजीवरा वेश्यालय में रीमा नाम की महिला के यहां पहुंचा दिया. यहां पूजा की मुलाकात मो सोहराब उर्फ रंजीत उर्फ सोबराज पिता मो अली जहान से हुई.
वह पश्चिम टोला अनगढ़ हाट का रहनेवाला है. कुछ दिन बाद सोहराब पूजा को अपने घर अनगढ़ हाट ले आया. उस पर देह व्यापार करने के लिए दबाव डालने लगा. उसे प्रताड़ित करने लगा. देह व्यापार करने से मना करने पर पूजा को गरम सलाखों से दागा जाता था और ब्लेड से उसके शरीर को छलनी कर दिया जाता था. इसके बाद असहाय पूजा देह व्यापार में शामिल हो गयी.
कड़े पहरे में रहती थी पूजा
पूजा को 24 घंटे कड़े पहरे में रखा जाता था. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी. इसके बाद भी जब उससे देह व्यापार कराया जाता रहा, तो एक दिन उसने अपने एक ग्राहक के माध्यम से अनगढ़ थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी.
इसी सूचना के आधार पर अनगढ़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पूजा को बरामद कर लिया. साथ ही मो सोहराब को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने महिला को पांजीपाड़ा की रीमा से 50 हजार रुपये में खरीदा था. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के साथ सअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही राजेंद्र कुमार, विमल कुमार गौतम, हरिवंश कुमार चौकीदार लवन लाल हरिजन आदि शामिल थे.