मुजफ्फरपुर: सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने रविवार को मोतीझील स्थित कार्यालय में द्वदात्मक भौतिकवाद व वैज्ञानिक समाजवाद के जनक कार्ल मार्क्स की जयंती मनायी. जयंती समारोह में संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य रंजीत धर ने कहा कि पूंजीवाद साम्राज्यवाद आज मानव सभ्यता को आगे ले जाने में सक्षम नहीं है.
मार्क्सवाद का रास्ता अपनाना होगा. दुनिया के बहुसंख्यक अवाम मेहनतकश वर्ग की जिंदगी मुट्ठी भर लोगों के हाथ में है. उन्होंने कहा कि द्वंदात्मक भौतिकवाद आज के युग का सबसे बढ़िया दर्शन है. जो सर्वहारा वर्ग के हित में संपूर्ण संसाधनों के उपयोग पर बल देता है.
समाज में तमाम मानवीय नाते-रिश्ते समाप्त हो रहे हैं. संवेदना तार-तार हो रही है. जयंती समारोह में शहर के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. संगठन के नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. इस मौके पर बिहार राज्य सचिव शिव शंकर व जिला सचिव अजरुन कुमार ने भी अपने विचार रखे.