27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेड़ियाही पैक्स अध्यक्ष के घर पर फिर हमला

मोतीपुर: कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार महतो उर्फ गुड्डू महतो की हत्या के आरोपितों द्वारा उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हत्या के मुख्य आरोपित सुनील कुमार महतो और नीरज महतो ने बुधवार की रात अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मृत पैक्स अध्यक्ष […]

मोतीपुर: कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार महतो उर्फ गुड्डू महतो की हत्या के आरोपितों द्वारा उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

हत्या के मुख्य आरोपित सुनील कुमार महतो और नीरज महतो ने बुधवार की रात अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मृत पैक्स अध्यक्ष के घर पर हमला बोल दिया. सभी हथियारबंद लोग मृत पैक्स अध्यक्ष के भाई संदीप कुमार को जान से मारने के लिए ढूंढ़ रहे थे. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के पिता ने घटना की जानकारी दी है. फिलहाल परिजनों की सुरक्षा के लिए वहां सशस्त्र बल और चौकीदारों की तैनाती कर दी गयी है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गुड्डू महतो की मंगलवार को हत्या कर दी गयी थी.

अकलू महतो ने बताया कि पुत्र का दाह संस्कार के बाद वे लोग अपने घर पर थे. तभी आधी रात में सुनील ने हथियारबंद साथियों के साथ घर पर धावा बोल दिया. वे लोग गुड्डू महतो के भाई संदीप को खोज रहे थे. तलाशी के दौरान जब संदीप घर में नहीं मिला तो हथियारबंद अपराधियों ने उनके सिरहाने से मोबाइल फोन और कागजात से भरा झोला ले लिया. अकलू महतो ने बताया कि सुनील कुमार महतो के साथ आये एक अज्ञात व्यक्ति ने मुङो भी मारना चाहा, लेकिन सुनील ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि जवान बेटे की मौत पर रोने के लिए बूढ़े को छोड़ दो. जल्द ही यह दूसरे बेटे की अर्थी को भी कंधा देगा. जब अकलू महतो ने शोर मचाया तो सभी अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये. उन्होंने इसकी जानकारी कथैया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को दी. मृत पैक्स अध्यक्ष के छोटे भाई संदीप कुमार का आरोप है कि अगर कथैया पुलिस मामले में सतर्कता बरतती तो बुधवार की रात ही सुनील कुमार महतो, नीरज कुमार अपने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया जाता. संदीप ने कथैया पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है. इस घटना से मृत पैक्स अध्यक्ष का पूरा परिवार दहशत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें