भक्त रंग मत डारे रे कन्हैया म्हारो गुज्जर मारे रे, बाबू कैरले पुरानो बाबा आयो रे होली व पैदल आसियां जी सांवरिया थारे खाटू धाम व भजनों पर मुग्ध होकर चल रहे थे. श्याम के रंग में डूबे भक्त ढोल ताशा व करताल के साथ श्याम नाम जपते लगातार चल रहे थे.
श्याम नाम का गमछा ओढ़े भक्त विभिन्न मार्गो से होते हुए गरीबनाथ मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर परिवार की ओर से मुख्य पुजारी प.विनय पाठक ने भक्तों का स्वागत किया. प्रभात फेरी में मंदिर के मुख्य पुरोहित अजय नाथ शास्त्री, देवदत्त पांडेय, सालासर हनुमान मंदिर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, प्रदीप खंडेलिया, अनिल नारसेरिया, किशन तुलस्यान, सोहन भाई अग्रवाल, पवन मजाठिया, माला कुमारी, कशिश कुमारी, अनीता शर्मा, शिवानी, सुनीता देवी, विजय जगनानी, अशोक खेतान, सुदर्शन अग्रवाल, अश्विनी केडिया, सोहन भाई अग्रवाल मुख्य रू प से मौजूद थे.