– कारोबारी नहीं भर रहे सेवा कर विभाग को रिटर्न- सर्वे में लिया जायेगा तीन वर्षों के कारोबार का ब्योरा, होगी पेनाल्टी मुजफ्फरपुर. कई वर्षों से सेवा कर को रिटर्न नहीं देने वाले कारोबारियों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कई कारोबारी ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों से सेवा कर को रिटर्न नहीं दिया है. इस वर्ष भी 1500 कारोबारियों में 575 ने ही अपना रिटर्न दाखिल किया है. रिटर्न दाखिल नहीं होने से सेवा कर को सालाना लाखों की राजस्व की हानि हो रही है. सेवा कर विभाग ऐसे कारोबारियों की सूची बना कर उनके यहां सर्वे की तैयारी में है. बहुत सारे बिल्डर, ऑटोमोबाइल एजेंसी, कोचिंग संस्थान के प्रोपराइटर इस जद में शामिल हैं. अधिकारियों की माने तो हाल ही में पटना में आयोजित बैठक में टैक्स वसूली को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है. इसके तहत कर नहीं चुकाने वाले कारोबारियों को पिछले तीन वर्षों के कारोबार का मूल्यांकन कर पेनाल्टी ली जायेगी. इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के सर्विस सेंटरों को नोटिसशहर में चल रहे मोबाइल, फ्रिज, टीवी सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के सर्विस सेंटर को भी कर चुकाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. सेवा कर अधिनियम के तहत एजेंसियों को कर के दायरे में लाया गया है. इन्हें निबंधन करा कर विभाग को कर चुकाना होगा. हालांकि विभाग की ओर से जारी किये गये नोटिस को कई सर्विस सेंटरों ने गंभीरता से नहीं लिया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी सेवा कर कमिश्नर को दी है. आदेश के बाद ऐसे कारोबारियों पर कारवाई की जायेगी.
Advertisement
रिटर्न नहीं भरने वाले कारोबारियों का होगा सर्वे
– कारोबारी नहीं भर रहे सेवा कर विभाग को रिटर्न- सर्वे में लिया जायेगा तीन वर्षों के कारोबार का ब्योरा, होगी पेनाल्टी मुजफ्फरपुर. कई वर्षों से सेवा कर को रिटर्न नहीं देने वाले कारोबारियों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कई कारोबारी ऐसे हैं, जिन्होंने वर्षों से सेवा कर को रिटर्न नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement