मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भले ही आठ माह का फासला है, लेकिन इसकी कवायद अभी से शुरू हो गयी है. चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी का ताना-बाना बुना जाने लगा है. निर्वाचन आयोग के साथ मंगलवार को पटना में हुई बैठक के बाद गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ केपी रामय्या ने कवायद शुरू कर दी है. अधिसूचना जारी होने से पूर्व चुनाव को लेकर औपचारिकताएं को पूरी करने के लिए आयुक्त ने एक चुनाव सेल गठित करने का निर्देश दिया है.
उम्मीद है कि सोमवार तक सेल का गठन कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस साल चुनावी प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर को भी लोड करने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. डॉ रामय्या ने बताया कि चुनाव के लिये अक्तूबर में अधिसूचना जारी की जायेगी. इससे पूर्व की तैयारी की जा रही है.
अप्रैल में होगा चुनाव
स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा. चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी होने से पूर्व 31 अगस्त तक पुराने वोटर लिस्ट को वेबसाइट पर लोड करने का निर्देश दिया है. इसके बाद वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया जायेगा. बताया जाता है कि इस बार का चुनाव अब तक हुए चुनाव प्रक्रिया से भिन्न होगा.