मुजफ्फरपुर: नगर थाने में बुधवार को कोलकाता के एक व्यापारी ने मारपीट कर पैसे लूटने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी गोपाल उदयपुरिया थोक वस्त्र के व्यापारी है. उनका माल सूतापट्टी के कई व्यापारी के पास आता है. उनका कहना था कि वे व्यापार के सिलसिले में मुजफ्फरपुर आये हुए हैं.
सूतापट्टी के अपना होटल में वे ठहरे हैं. बुधवार की सुबह प्रेमदर्शन सिंथेटिक के अनिल पोद्दार तीन-चार लोगों के साथ आकर उनके साथ मारपीट की. यहीं नहीं उनसे 11 सौ रुपये छीन लिया.
कोलकाता के व्यापारी का कहना था कि 8 माह पूर्व अनिल पोद्दार को उन्होंने 58 हजार का माल सप्लाइ किया था. वही अनिल ने उन्होंने आइडीबीआइ सरैयागंज का 28 हजार रुपये का चेक दिया. लेकिन खाते में पैसा नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया. बकाया पैसा मांगने पर उनकी पिटाई कर दी. नगर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.