22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनी सड़क का हुआ टेंडर, कमिश्नर ने किया रद्द

मुजफ्फरपुर: सड़क निर्माण में लगातार अनियमितता व घटिया निर्माण का मामला सामने आता रहता है. लेकिन अब बनी सड़क पर भी सड़क बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति लिए जाने का मामला सामने आया है. जब यह मामला प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद के संज्ञान मे आया तो उन्होंने सड़क के प्रशासनिक स्वीकृति को रद्द करते हुए […]

मुजफ्फरपुर: सड़क निर्माण में लगातार अनियमितता व घटिया निर्माण का मामला सामने आता रहता है. लेकिन अब बनी सड़क पर भी सड़क बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति लिए जाने का मामला सामने आया है. जब यह मामला प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद के संज्ञान मे आया तो उन्होंने सड़क के प्रशासनिक स्वीकृति को रद्द करते हुए जांच का आदेश दे दिया. कमिश्नर के आदेश के बाद महकमे में खलबली मच गयी है.

इसमें प्रस्ताव देकर सम विकास योजना से स्वीकृति दिलाने में भूमिका दिलाने वाले अभियंता व अधिकारी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. जानकारी हो एमआईटी से डीएसपी आवास होते हुए पुलिस लाइन लाइन जाने वाली एप्रोच सड़क का निर्माण पुलिस भवन निर्माण निगम से एक करोड़ छह लाख के लागत से हुआ था. इसी सड़क को सम विकास योजना से बनाने के लिए 98 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति ले ली गयी.

जबकि काली करण सड़क निर्माण के बाद पांच साल तक मेटेनेंस करना है. वही पीसीसी सड़क कम से कम पंद्रह से बीस साल टिकाउ होता है. इसी मानक से इसका इस्टीमेट भी बनता है.इस सड़क निर्माण का दो साल भी पूरा नहीं हुआ है. फिर भी इस सड़क के निर्माण कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. इस तरह के मामले और भी सामने आये है. माड़ीपुर पावर हाउस चौक से जूरन छपरा होते पुरानी बाजार जाने वाली सड़क में पथ निर्माण विभाग ने टेंडर के समय नाला की मरम्मती का भी इस्टीमेट भी शामिल था. इसके बाद समविकास योजना से भी नाला पास करा लिया गया. फिर भी नाला का मरम्मत नहीं किये जाने पर डीएम अनुपम कुमार ने पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें