कुढ़नी. थाना क्षेत्र के बलौर हाट के समीप से पुलिस ने मंगलवार को स्पलेंडर प्रो बाइक बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे. पुलिस को देखते ही दोनों फरार हो गये. बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है. कुढ़नी से फरार विवाहिता थाने पहुंचीकुढ़नी. प्रेम प्रसंग में चार माह से फरार विवाहिता सोमवार को थाने पहुंची. पुलिस ने मंगलवार को महिला का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया. कुढ़नी में हत्या आरोपित पति व सौतन को जेलकुढ़नी. थाना क्षेत्र के केशोपुर में पत्नी की हत्या के मामले मंे गिरफ्तार जितेंद्र साह व सौतन रेखा देवी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. दोनों ने रंजू देवी उर्फ संजू की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. कुढ़नी में अपराधियों ने माल वाहक बोलेरो लूटीकुढ़नी. तुरकी ओपी क्षेत्र से एक किलो मीटर पहले सशस्त्र अपराधियों ने रविवार की देर रात माल वाहक बोलेरो लूट ली. इस संबंध में बोलेरो चालक मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कोदरिया निवासी मो रोजीत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बोलेरो मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र मतिअरणा निवासी शंकर साह की बतायी गयी है. चालक रविवार को भूसा लाद कर मुजफ्फरपुर आया. यहां भूसा अनलोड कर पटना जा रहा था. इसी बीच तीन-चार बोलेरो से ओवरटेक कर बोलेरो को रोक लिया. इसके बाद पिस्टल के बल पर बोलेरो लूट कर ओवरब्रिज के बायी ओर फरार हो गये. इस दौरान चालक व खलासी मो नजाम का मोबाइल व साढ़े चार हजार नगद भी छीन लिया. हालांकि बाद में अपराधियों ने खलासी को दो सौ रुपये व मोबाइल लौटा दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुढ़नी में अज्ञात बाइक बरामद
कुढ़नी. थाना क्षेत्र के बलौर हाट के समीप से पुलिस ने मंगलवार को स्पलेंडर प्रो बाइक बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे. पुलिस को देखते ही दोनों फरार हो गये. बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है. कुढ़नी से फरार विवाहिता थाने पहुंचीकुढ़नी. प्रेम प्रसंग में चार माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement