उपमुख्यमंत्री बनने पर ही लूंगा शपथ : रमई- पूर्व मंत्री ने कहा, नीतीश होंगे अगले मुख्यमंत्री- सीएम जीतनराम मांझी को धोखा देगी भाजपा प्रतिनिधि, मुशहरी (मुजफ्फरपुर)पूर्व परिवहन मंत्री रमई राम ने शनिवार को कहा कि बिहार में अस्थिरता की स्थित है. अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, लेकिन उन्हें उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो वे शपथ ग्रहण नहीं लेंगे. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में कन्या विवाह योजना के लाभुकों के बीच चेक वितरण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे बिहार के सबसे अनुभवी मंत्री हैं. इस कारण उनका उप मुख्यमंत्री पद पर स्वाभाविक दावा बनता है. सभी जिलों के उनके समर्थक भी उन्हें उप मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अस्थिरता के लिए भाजपा दोषी है. भाजपा जीतनराम मांझी को भी धोखा देगी. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने तीन सौ लाभुकों को चेक दिया. वहीं एक दर्जन से अधिक गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर बीडीओ अमरेंद्र पंडित, शशिरंजन शर्मा, मुखिया रंजन कुमार, अमित कुमार, प्रमुख गीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
उपमुख्यमंत्री बनने पर ही लूंगा शपथ : रमई
उपमुख्यमंत्री बनने पर ही लूंगा शपथ : रमई- पूर्व मंत्री ने कहा, नीतीश होंगे अगले मुख्यमंत्री- सीएम जीतनराम मांझी को धोखा देगी भाजपा प्रतिनिधि, मुशहरी (मुजफ्फरपुर)पूर्व परिवहन मंत्री रमई राम ने शनिवार को कहा कि बिहार में अस्थिरता की स्थित है. अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, लेकिन उन्हें उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement