मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पीजी विभागों व कॉलेजों को नैक मूल्यांकन के लिए प्रेरित करने के लिए एक नयी पहल होने जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर आरडीएस कॉलेज में 14 अगस्त को एक वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इसमें विवि अधिकारियों के अलावा 38 अंगीभूत कॉलेजों को आमंत्रित किया गया है. यही नहीं इस वर्कशॉप में नैक मूल्यांकन के लिए पहल शुरू कर चुके संबद्ध कॉलेज को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसमें राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त नैक विशेषज्ञ अधिकारियों को नैक मूल्यांकन के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बतायेंगे. यह जानकारी आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने दी.
यूजीसी ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत उन्हीं कॉलेजों को अनुदान देने का फैसला लिया है, जो नैक मूल्यांकन में जगह पा चुके हैं. इस निर्णय के बाद सूबे के अधिकांश कॉलेजों पर करोड़ों रुपये के अनुदान से वंचित होने का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने पिछले दिनों विवि व कॉलेजों को नैक मूल्यांकन के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया. इसमें वर्ल्ड बैंक भी सहयोग कर रही है. कॉलेजों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने सभी प्रमंडल में एक नोडल कॉलेज बनाया है. तिरहुत प्रमंडल में यह भूमिका आरडीएस कॉलेज को सौंपी गयी है.
वर्ल्ड बैंक भी करेगा वर्कशॉप
सूबे के सभी नौ प्रमंडल के नोडल कॉलेजों को 15 अगस्त से पूर्व वर्कशॉप के आयोजन का निर्देश दिया है. वर्कशॉप के आधार पर नैक मूल्यांकन के लिए सक्रिय कॉलेजों का चयन किया जायेगा. कॉलेजों के लिए वर्ल्ड बैंक 22 या 23 अगस्त को वर्कशॉप का आयोजन करेगी.