मुजफ्फरपुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के मीनापुर चौक पर बुधवार की शाम एक बस कंडक्टर को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
मेडिकल कॉलेज में घायल के पिता सचिंद्र शाही का कहना था कि वे हरका कल्याण गांव के रहने वाले हैं. उनका बेटा मुकेश शाही शिवहर-मुजफ्फरपुर के बीच एक निजी बस कंपनी में संवाहक का काम करता है. बुधवार की शाम वह ड्यूटी समाप्त कर मीनापुर चौक पर उतरा था.
वहां से पैदल ही गांव आ रहा था. इसी बीच गांव के नागेंद्र शाही, अरुण सिंह, अनिल शाही व गुड्डू शाही ने मिल कर उसे पेट में चाकू मार दिया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया. जख्मी के पिता का कहना था कि इन चारों से उनका पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. इसी कारण उनके बेटे पर हत्या की नीयत से चाकू से वार किया गया. इधर, देर रात तक पीड़ित का बयान दर्ज नहीं हो पाया था.