28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 मवेशियों के साथ पांच तस्कर धराये

फोटो फाइल 8 रक्स 3 में जब्त मवेशी के साथ गिरफ्तार तस्कर.रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात महदेवा पोस्ट स्थित एसएसबी के जवानों ने बीती रात पिलर संख्या 390/14 के समीप छापेमारी कर 12 मवेशियों के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए कैंप के प्रभारी भूपेंद्र सिंह वर्मा ने रविवार को बताया […]

फोटो फाइल 8 रक्स 3 में जब्त मवेशी के साथ गिरफ्तार तस्कर.रक्सौल. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात महदेवा पोस्ट स्थित एसएसबी के जवानों ने बीती रात पिलर संख्या 390/14 के समीप छापेमारी कर 12 मवेशियों के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए कैंप के प्रभारी भूपेंद्र सिंह वर्मा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है. छापेमारी में सात भैंस व पांच पाड़ा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं श्री वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रामगढ़वा थाना के चढ़वा निवासी नजीबुल हक, म सैदुल्लाह, रैजुल हक, म तुफैल व ओजीर खान है. छापेमारी में हेड कांस्टेबल ओमदत्त, देवी सिंह, हरि सिंह, अतुल आशिक सहित कई जवान मौजूद थे. चलेगा सदस्यता अभियानछौड़ादानो. प्रखंड के खैरवा पंचायत स्थित बेला गांव के आंगनबाड़ी भवन परिसर में रविवार को प्रखंड भाकपा कार्यकारिणी की बैठक रूपालाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में अखिल भारतीय मजदूर सभा का सदस्यता अभियान चलाने व खेत मजदूरों को गोलबंद करने की सहमति बनी. मौके पर नकछेद राम, अब्दुल खालीक, छीवलाल पासवान, ललन यादव, मुनी राय, राम भरोस पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें