मुजफ्फरपुर: गंदगी और जलजमाव से तंग आ कर एक बार फिर शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार की सुबह सादपुरा स्थित खाजेपुर मोहल्ला के लोगों ने निगम प्रशासन व निदान के खिलाफ प्रदर्शन किया. पहले तो लोगों ने निदान के सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरणों के साथ घेर लिया. उसके बाद सादपुरा गुमटी के पास सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चौपट हो चुकी सफाई व्यवस्था के खिलाफ जम कर नारा लगाया. इस बीच सफाई कर्मी व प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच हल्की झड़प भी हुई. मौके पर पहुंचे वार्ड-34 के पार्षद आनंद कुमार महतो को भी प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घेर लिया. पार्षद के खिलाफ भी लोग नारा लगाने लगे. नगर आयुक्त को बुलाने की मांग पर लोग अड़े हुए थे. इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश कुमार उर्फ लल्लू वहां पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की. लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था.
बाद में इसकी सूचना निगम प्रशासन को मिली. फिर सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा निगम कर्मचारियों के साथ सादपुरा गुमटी पहुंचे. सिटी मैनेजर के काफी समझाने और अविलंब सफाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. करीब एक डेढ़ घंटे के बाद सड़क जाम को हटाया गया.
लोगों के घर में लगा है पानी
सादपुरा स्थित खाजेपुर मोहल्ला में लोगों के घरों तक नाला का पानी पहुंच चुका है. पिछले काफी दिनों से नारकीय स्थिति ङोलने को लोग मजबूर है. करीब सौ परिवार के लोग रोज नाला का गंदा पानी हेल कर आते-जाते है. प्रदर्शन कर रहे लोगों कहना था कि निदान की ओर से कभी भी नाला की उड़ाही नहीं करायी गयी. नियमित कूड़ा का उठाव भी नहीं होता है. इससे गंदगी का अंबार लगा है.