— वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ने जिला अंकेक्षण पदाधिकारी व प्रबंध निदेशक सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक को सौंपी रिपोर्ट गायघाट. प्रखंड के बाघाखाल पैक्स के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा करीब आठ लाख रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ब्रजेश किशोर ठाकुर ने जिला अंकेक्षण पदाधिकारी व प्रबंध निदेशक सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक को अंकेक्षण रिपोर्ट सौंप कर लिखा है कि बाघाखाल पैक्स के तत्कालीन अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह व सहायक सचिव विकास कुमार ने आय व्यय पंजी का संधारण नहीं किया है. और पंजी मार्च 2014 तक अद्यतन भी नहीं है. पैक्स के जमा खर्च में सात लाख 90 हजार 39 रुपये का कोई लेखा-जोखा नहीं है. साथ ही तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र ने अंकेक्षण के दौरान इस राशि का कोई ब्योरा भी प्रस्तुत नहीं किया. वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि उनके द्वारा प्रबंध कार्यसमिति की बैठक भी नियमित नहीं की जाती थी. और न ही व्यय करने पर समिति की सहमति ली जाती थी. इसलिए जांच अधिकारियों ने पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.इधर, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि उन्हें अब तक पैक्स का प्रभार नहीं मिला है. इससे पैक्स के कार्य संचालन में कठिनाई हो रही है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा प्रभार नहीं सौंपने को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शंकर चौधरी ने विगत माह गायघाट थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाघाखाल पैक्स अध्यक्ष पर आठ लाख गबन का आरोप
— वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ने जिला अंकेक्षण पदाधिकारी व प्रबंध निदेशक सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक को सौंपी रिपोर्ट गायघाट. प्रखंड के बाघाखाल पैक्स के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा करीब आठ लाख रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी ब्रजेश किशोर ठाकुर ने जिला अंकेक्षण पदाधिकारी व प्रबंध निदेशक सेंट्रल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement