22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में संपत्ति का विवरण नहीं देने पर कार्रवाई

मुजफ्फरपुर: डीडीसी कंवल तनुज ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के 495 निकासी व व्ययन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संपत्ति का विवरण उपलब्ध कराने की समीक्षा की. समीक्षा में पता चला कि 252 निकासी व व्ययन पदाधिकारियों ने अबतक पंजीकरण के लिए अपना प्रतिवेदन जमा नहीं किया है. इन सभी को तीन […]

मुजफ्फरपुर: डीडीसी कंवल तनुज ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के 495 निकासी व व्ययन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संपत्ति का विवरण उपलब्ध कराने की समीक्षा की. समीक्षा में पता चला कि 252 निकासी व व्ययन पदाधिकारियों ने अबतक पंजीकरण के लिए अपना प्रतिवेदन जमा नहीं किया है.

इन सभी को तीन दिनों के अंदर संपत्ति का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि निर्धारित तिथि तक संपत्ति का विवरण अपलोड नहीं करने वाले निकासी व व्ययन पदाधिकारियों के विरुद्ध वेतन बंद करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. समीक्षा में पता चला कि जिलाधिकारी ने 31 जनवरी तक सभी को संपत्ति विवरण वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया था. लेकिन अबतक मात्र 243 निकासी व व्ययन पदाधिकारियों ने पंजीकरण के लिए अपना प्रतिवेदन भेजा. 64 ने संपत्ति का विवरण जिले के वेबसाइट पर अपलोड कराया है.

मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी का आदेश
मुजफ्फरपुर. जिलाधिकारी के आदेश पर वरीय उप समाहर्ता (जिला जन शिकायत कोषांग) ने औराई बीडीओ को ग्राम पंचायत राज रतवारा पश्चिमी (औराई) की मुखिया जानकी देवी, मुखिया पति राम सज्जन राय व पंचायत सचिव पर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया.
साथ ही इसकी प्रति कोषांग को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है. मुखिया के खिलाफ पंचायत के काम में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसकी जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिया गया. इनके विरुद्ध औराई के रामनगर के लाल बाबू राय ने अनियमितता की शिकायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें