::: प्रभात इम्पैक्ट::::- वित्त परामर्शी ने बिल पर जतायी थी आपत्ति- अनुसेवक व वीक्षक की संख्या को बताया था नियम विरुद्ध- 23 जनवरी के अंक में प्रभात खबर ने किया था खुलासासंवाददता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में बीते साल हुई स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा संचालन में गलत बिल देने के मामले में केंद्राधीक्षक की मुश्किलें बढ़ सकती है. विवि प्रशासन ने अब परीक्षा के दौरान हुए तमाम खर्च की जांच का फैसला लिया है. इसके लिए कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला से संचिका उपलब्ध कराने को कहा है. कुलपति ने बताया कि यदि जांच के दौरान बिल में व्यापक गड़बड़ी पायी जाती है तो दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विवि में होने वाली अन्य परीक्षाओं के संचालन में गड़बड़ी की भी वे खुद जांच करेंगे. गौरतलब है कि स्पेशल परीक्षा के संचालन के लिए केंद्राधीक्षक ने विवि से पंद्रह लाख रुपये एडवांस की मांग की थी. लेकिन विवि से उन्हें दस लाख रुपये ही एडवांस के रू प में मिला. परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने 4.18 लाख रुपये का बिल विवि को भेजा. जांच के दौरान वित्त परामर्शी जीसीएल श्रीवास्तव ने बिल में परीक्षा के दौरान पानी पिलाने वाले अनुसेवक व वीक्षक की संख्या पर आपत्ति जताते हुए इसे नियमों के विरुद्ध बताया था. साथ ही केंद्राधीक्षक को नियमों के तहत बिल सुधार कर भेजने का निर्देश दिया था. प्रभात खबर ने 23 जनवरी के अपने अंक में ‘विवि के परीक्षा संचालन में खेल’ शीर्षक से खबर छाप कर इसका खुलासा किया था. कुलपति ने इसे संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच का फैसला लिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्पेशल परीक्षा संचालन में ‘खेल’ की होगी जांच
::: प्रभात इम्पैक्ट::::- वित्त परामर्शी ने बिल पर जतायी थी आपत्ति- अनुसेवक व वीक्षक की संख्या को बताया था नियम विरुद्ध- 23 जनवरी के अंक में प्रभात खबर ने किया था खुलासासंवाददता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में बीते साल हुई स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा संचालन में गलत बिल देने के मामले में केंद्राधीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement