19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को घर बैठे आरडी की सुविधा देगा ग्रामीण बैंक

फोटो माधव 27, 26————— माइक्रो केसीसी के तहत 25,000 रुपये तक का ऋण – जीसीसी के तहत 10,000 रुपये तक ओडी की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 21 लाख से अधिक खाताधारियों को बैंक बीसी (बैंक मित्र) उन्हें घर बैठे आरडी (रेकरिंग डिपोजिट) की सुविधा मुहैया करायेंगे. इसके अलावा उन्हें माइक्रो केसीसी के […]

फोटो माधव 27, 26————— माइक्रो केसीसी के तहत 25,000 रुपये तक का ऋण – जीसीसी के तहत 10,000 रुपये तक ओडी की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 21 लाख से अधिक खाताधारियों को बैंक बीसी (बैंक मित्र) उन्हें घर बैठे आरडी (रेकरिंग डिपोजिट) की सुविधा मुहैया करायेंगे. इसके अलावा उन्हें माइक्रो केसीसी के तहत 25000 रुपये तक ऋण मुहैया करायेंगे. साथ ही जीसीसी (जेनरल क्रेडिट कार्ड) के तहत दस हजार रुपये की सुविधा मुहैया होगी. इसके अलावा अन्य बैंकिंग सुविधा ग्रामीणों के उनके गांव में मुहैया होगी. उक्त बातें बैंक के जीएम ओपी सिंह ने मंगलवार को छाता चौक स्थित जिला चित्रगुप्त एसोसिएशन भवन में कहीं. वे बैंक के पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बैंक के वित्तीय समावेशन के तहत आयोजित ‘प्रेरणा’ कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला में पश्चिमी क्षेत्र से आये 173 बैंक मित्रों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिमी विनोद कुमार ने बैंक मित्रों को पीएमजेडीवाई के तहत दी जाने वाली दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा आदि की जानकारी दी. क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वी वीरेंद्र कुमार सिंह ने सुनहरा सपना केंद्र में दी जा रही नयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्रबंधक एफआइ कुणाल कुमार, प्रभात रंजन, अरुण कुमार सिंह, हरेंद्र ठाकुर, प्रधान कार्यालय के एसएम हलधर, स्पैरों के डीसी मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन वित्तीय सलाहकार राजेश्वर दूबे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें